गंगा घाटों पर दिखा श्रद्धा, आस्था व उल्लास का संगम
Raebareli News - डलमऊ में तीन दिन तक चले कार्तिक पूर्णिमा मेले में लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान किया। श्रद्धालुओं ने खरीदारी की और प्रशासन ने जाम से बचने के लिए मेले को चार जोन में विभाजित किया। खोया पाया...

डलमऊ। ऐतिहासिक धार्मिक डलमऊ नगरी में तीन दिनों के लिए लगे प्रांतीय कार्तिक पूर्णिमा मेले में लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा घाट पर पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाई। स्नान करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों एवं जनपदों के लोगों ने एक दिन पहले डलमऊ गंगा घाट पर डेरा डाल दिया था। शुक्रवार को श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। डलमऊ में करीब तीन किलोमीटर की दूरी तक लगे मेले में लाखों दुकानें सजी हैं। श्रद्धालुओं ने घूम-घूम कर मेले का लुत्फ उठाया। साथ ही खरीदारी भी की। मेले में सबसे अधिक महिलाओं ने खरीदारी की है। लोगों ने घर गृहस्थी का सामान खरीदा। ड्रोन की नजर पर रहा संपूर्ण मेला
प्रशासन ने जाम की समस्या से बचने के लिए संपूर्ण मेले को चार जोन व 16 सेक्टर में विभाजित किया था। इसके चलते जाम की स्थिति पैदा नहीं हुई, लेकिन श्रद्धालुओं को काफी परेशान होना पड़ा। मेला क्षेत्र में जगह-जगह ड्रोन उड़ाया गया। ड्रोन की नजर में चोर उचक्के सहित अराजक तत्वों पर भी नजर बनी रही। छिटपुट अव्यवस्थाओं के साथ मेला संपन्न हो गया। श्रद्धालु शुक्रवार दोपहर से अपने घर के लिए प्रस्थान होने लगे थे।
24 घंटे में 245 लोगों को अपनों से मिलवाया
मेले में श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ रही। कस्बे के श्मशान घाट पर स्थाई मेला कोतवाली बनाई गई। वहीं पर खोया पाया केंद्र भी बनाया गया। इसमें 24 घंटे में कुल 245 लोगों को प्रशासन ने एक दूसरे से मिलवाया। अपनों से मिलकर सभी खुश रहे।
उधर डलमऊ गंगा घाट पर गंगा स्नान के दौरान चोर उचक्के सक्रिय रहे। महाराजगंज निवासी राम सुमेर ने बताया कि वह स्नान कर रहा था। जब वह बाहर आया तो देखा कि उसके जेब से 500 रुपये, आधार कार्ड आदि गायब रहे। तिलोई गांव निवासी राज नारायण ने बताया कि वह स्नान करके वापस आया तो उसके कपड़े, पैसे और कागज गायब थे। अमावां निवासी बिटाना ने बताया कि उनके बैग को उचक्कों ने पार कर दिया। इसी तरह कुंवारगंज निवासी सत्यदेव यादव, जगदीशपुर निवासी वीरभान सिंह, फुर्सतगज गांव निवासी पवन कुमार आदि का भी सामान गायब हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।