Asha Workers Protest Alleged Corruption Over Payments and Uniforms तहसील दिवस में आशा कार्यकत्रियों का हंगामा, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsAsha Workers Protest Alleged Corruption Over Payments and Uniforms

तहसील दिवस में आशा कार्यकत्रियों का हंगामा

Rampur News - संपूर्ण समाधान दिवस में आशा कार्यकत्रियों ने सीएचसी के जिम्मेदारों पर मानदेय, यूनिफार्म और आईडी कार्ड के नाम पर अवैध वसूली का आरोप लगाया। उनका मानदेय तीन महीने से रोका गया है। एसडीएम ने आश्वासन देकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSun, 4 May 2025 04:56 AM
share Share
Follow Us on
तहसील दिवस में आशा कार्यकत्रियों का हंगामा

संपूर्ण समाधान दिवस में आशा कार्यकत्रियों ने हंगामा कर दिया। उन्होंने सीएचसी के जिम्मेदारों पर गंभीर आरोप लगाए। कहा कि यूनिफार्म, आईडी कार्ड हों या फिर मानदेय, सभी के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। इसी के चलते उनका मानदेय भी रोक रखा है। एसडीएम ने आशाओं को आश्वासन देकर शांत किया। साथ ही जांच के लिए सीएमओ को चिट्ठी लिखी है। शनिवार को तहसील सभागार में एसडीएम हिमांशु उपाध्याय की अध्यक्षता में तहसील दिवस चल रहा था। इसी दौरान आशा कार्यकत्रियां इकट्ठा होकर पहुंच गईं। उन्होंने एसडीएम को बताया कि सीएचसी में उनका उत्पीड़न किया जा रहा है।

मानदेय देने, ड्रेस अथवा आईडी बनाने समेत हर काम के नाम पर उनसे हजार-हजार रुपए मांगे जाते हैं। इसका विरोध करने पर तीन माह से आशाओं का मानदेय रोक रखा है। यह सब एक कर्मचारी की मारफत कराया जा रहा है। आशाओं को हंगामा करते देख एसडीएम ने उन्हें आश्वासन देकर शांत किया। एसडीएम ने बताया कि उन्होंने मानदेय जारी करने और उनके आरोपों की जांच के संबंध में सीएमओ को चिट्ठी लिखी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।