शहर में 5 घंटे तो देहात में12 घंटे गुल रही बिजली, रातभर छाया अंधेरा
Rampur News - जिले में हल्की बारिश और तेज हवा के कारण बिजली गुल होना एक स्थाई समस्या बन गई है। रात में बारिश से शहर और देहात में बिजली व्यवस्था चरमरा गई। फॉल्ट ठीक न होने के कारण लोगों को दिनचर्या में परेशानी का...

जिले में हल्की बारिश व तेज हवा से बिजली गुल होना स्थाई समस्या बन गई है। बिजली विभाग सुधार की बात करता है, लेकिन समस्या और गहराती जा रही है। रात हुई बारिश से शहर से लेकर देहात तक बिजली व्यवस्था चरमरा गई। हल्की बारिश के बाद भी पूरी रात घंटो बिजली आपूर्ति बाधित रही, जिससे लोगों की दिनचर्या भी अस्त-व्यस्त हो गई। जिले में अगर हल्की बारिश या तेज हवा चलने लगे तो आप सावधान हो जाएं कि अब आपको बिजली सप्लाई नहीं मिलेगी। दरअसल, सब स्टेशन में आई गड़बडी को समय रहते ठीक नहीं किया जाता है। धीरे-धीरे समस्या बड़ी होती जाती है।
बारिश के दौरान छोटी मोटी खराबी भी ठीक नहीं हो पाती। लगातार फॉल्ट, जंफर कटने, शॉर्ट लगने की समस्या बनी रहती है। देर रात तेज हवा एवं बारिश शुरू हुई, उससे पहले बिजली गई तो शहर के फीडरों से रात करीब नौ बजे से बिजली गुल हुई जो करीब रात्रि तीन बजे तक आपूर्ति बहाल हो सकी। तो वहीं देहात क्षेत्र में आंधी और बारिश के बाद जब वत्ती गुल हुई तो सुबह आठ बजे तक चालू हो सकी। शहर से लेकर देहात तक के उपभोक्ताओं को कार्य करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। हल्की बारिश से मौसम का मिजाज बिगड़ गया तो कई इलाकों में बिजली संकट भी गहरा गया। शहर के शाहबाद गेट, गंज,किला, सिविल लाइंस,ज्वालानगर, आदर्श कालोनी, पहाड़ी गेट तो वहीं देहात के भोट,केमरी ,समोदिया, खौद,स्वार,टांडा, मसवासी,धमोरा आदि में बिजली बाधित रही। शहर से लेकर देहात तक मार्गो पर जगह-जगह बिजली की लााइनें पेड़ों की टहनियों को छू रही हैं। बिजली विभाग मेंटिनेंस करने के नाम पर खानापूर्ति कर रहा है। जिस कारण आए दिन बारिश या तेज हवा से लाइनों में फाल्ट हो जाता है और बिजली विभाग की लापरवाही का खामियाना उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ता है। रात में आंधी-बारिश के कारण एचटी लाइनों में जगह जगह फाल्ट हो गए थे। कर्मचारियों ने रात में ही मौके पर जाकर फाल्ट को सही किया। कुछ स्थानों पर फाल्ट मिलने में समय लगा। जिस कारण लाइन को सही करने में समय लगा। लाइनों को सही कर सप्लाई को सुचारू करा दिया गया है। पीके शर्मा, अधिशासी अभियंता
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।