Robbery Incident in Kemri Two Armed Thieves Attack Service Provider केमरी में हाईवे पर जनसेवा संचालक को लूटा, केस दर्ज, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsRobbery Incident in Kemri Two Armed Thieves Attack Service Provider

केमरी में हाईवे पर जनसेवा संचालक को लूटा, केस दर्ज

Rampur News - केमरी थाना क्षेत्र में जनसेवा संचालक सावेश को बाइक सवार दो बदमाशों ने लूट लिया। बदमाशों ने धारदार हथियार से गले पर हमला किया और बैग लूट लिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर बदमाशों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSun, 2 March 2025 12:07 AM
share Share
Follow Us on
केमरी में हाईवे पर जनसेवा संचालक को लूटा, केस दर्ज

केमरी थाना क्षेत्र में जनसेवा संचालक को एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने लूट लिया। सूचना पर पहुंची केमरी पुलिस ने बदमाशों की तलाश की। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों को भी चेक किया है। फिलहाल पुलिस की ओर से मामले में केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश की जा रही है। वहीं, पीड़ित के परिवार ने धारदार हथियार गले पर लगाकर लूटने का आरोप लगाया है। केमरी थाना क्षेत्र के रम्पुरा गांव निवासी सावेश इसी थाना क्षेत्र के सईदाबाद गांव में जनसेवा केंद्र चलाता है। शुक्रवार की रात वह अपना जनसेवा केंद्र बंद कर बाइक से घर जा रहा था। रास्ते में गंगापुर कदीम गांव के पास पीछे से आए एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने लात मारकर बेग लूट लिया। वहीं, पीड़ित के भाई ने बताया कि उसका भाई प्रतिदिन की तरफ जनसेवा से घर जा रहा था। रास्ते में बदमाशों ने धारदार हथियार गले पर लगाकर बैग को लूट लिया। बैंग में रूपए और सामान था। पुलिस ने इस मामले में दो अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष हिमांशु चौहान ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।