एसडीएम ने तहसील के छह गांवों में करवाई गेहूं की क्रॉप कटिंग
Rampur News - बिलासपुर के एसडीएम अनुराग सिंह ने मंगलवार को छह गांवों में गेहूं की फसल की क्रॉप कटिंग कराई। यह प्रक्रिया गेहूं की पैदावार का आंकड़ा जुटाने के लिए की गई। एसडीएम ने किसानों से उचित मूल्य पर गेहूं बेचने...

बिलासपुर। मंगलवार की दोपहर एसडीएम ने तहसील क्षेत्र के छह गांवो दौरा करके गेहूं की फसल की क्रॉप कटिंग कराई। साथ ही इसकी एक आख्या बनाकर अपनी रिपोर्ट शासन को भेजी। एसडीएम अनुराग सिंह ने बताया कि तहसील क्षेत्र के छह गांवो को चिन्हित करके गेहूं की फसल की क्रॉप कटिंग करवाई गई। जिसमें गेहूं की पैदावार का आंकड़ा अर्जित किए जाएंगे। इसके बाद एक रिपोर्ट तैयार करके उसे शासन को भेजा जाएगा। कहा कि क्रॉप कटिंग के माध्यम से गेहूं की पैदावार का खाका तैयार किया जाएगा। इसके अलावा एसडीएम ने मौके पर मिले किसानों से संवाद भी किया। फसल का उचित मूल्य मिलने को लेकर चर्चा की। उन्होंने किसानों से अपील कर कहा कि वह अपना गेहूं नजदीकी सरकारी क्रय केंद्र पर बेचें। इससे उन्हें उचित मूल्य मिल सकेगा। बिचौलियों के चक्कर में न पड़ें। बताया कि शासन ने गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपये प्रति कुंतल तय किया गया है। इस दौरान तहसीलदार निश्चय कुमार सिंह, नायब तहसीलदार राजेश कुमार सिंह, राजस्व निरीक्षक नसीर अहमद, लेखपाल जावेद अली, ग्राम प्रधान रियाज अहमद सहित आदि किसान मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।