Revenue Department Seizes Land Over Illegal Registration in Safipur एसडीएम ने मय फोर्स चार बीघा भूमि का कराया सीमांकन, Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsRevenue Department Seizes Land Over Illegal Registration in Safipur

एसडीएम ने मय फोर्स चार बीघा भूमि का कराया सीमांकन

Unnao News - सफीपुर में, राजस्व विभाग ने एक साल पहले निर्धारित सीमा से अधिक भूमि का बैनामा कराने के मामले में चार बीघा भूमि ग्राम पंचायत में दर्ज कर अपने कब्जे में ले ली। विवाद की आशंका के चलते भारी फोर्स तैनात...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावWed, 9 April 2025 02:45 AM
share Share
Follow Us on
एसडीएम ने मय फोर्स चार बीघा भूमि का कराया सीमांकन

सफीपुर। एक साल पहले निर्धारित सीमा से अधिक भूमि का बैनामा कराने के मामले में राजस्व विभाग ने चार बीघा भूमि ग्राम पंचायत में दर्ज कर अपने कब्जे में लेने के लिए मौके पर सीमांकन किया। इस दौरान विवाद की आशंका पर राजस्व टीम के अलावा भारी फोर्स तैनात रहा। एक साल पहले जिला अलीगढ़ के इब्राहिम गंज मोहल्ला निवासी अब्दुल वासिफ उस्मानी ने विकास खंड क्षेत्र गांव शेरपुर खुर्द स्थित लगभग 14 एकड़ भूमि कानपुर के कल्याणपुर मोहल्ला निवासी ऋषभ सिंह पुत्र सुधर सिंह को बैनामा किया था। जब मामला दाखिल खारिज पर आया तो राजस्व विभाग ने सीमा 12.5 एकड़ से अधिक भूमि पाकर वाद दायर कर दिया। उसके बाद 12.5 एकड़ भूमि तो ऋषभ के नाम दाखिल खारिज में चली गई। शेष गाटा संख्या 188 चार बीघा से अधिक भूमि राजस्व विभाग ने गांव पंचायत के नाम दर्ज कर मंगलवार मौके पर सीमांकन किया। इस दौरान विवाद की आशंका पर भारी फोर्स तैनात रहा। एसडीएम नवीन चंद्र ने बताया कि मौके पर बिना किसी समस्या के सीमांकन प्रक्रिया पूरी की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।