Uttar Pradesh Government Enhances Saharanpur Health Services with 16 New Ambulances जिले को मिली 16 नई एंबुलेंस, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsUttar Pradesh Government Enhances Saharanpur Health Services with 16 New Ambulances

जिले को मिली 16 नई एंबुलेंस

Saharanpur News - सहारनपुर जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए सरकार ने 16 नई एंबुलेंस प्रदान की हैं। डीएम मनीष बंसल ने इन एंबुलेंस को जिला अस्पताल से रवाना किया। ये एंबुलेंस विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं,...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरWed, 9 April 2025 02:47 AM
share Share
Follow Us on
जिले को मिली 16 नई एंबुलेंस

सहारनपुर जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सशक्त बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने 16 नई एंबुलेंस प्रदान की हैं। मंगलवार को जिला अस्पताल परिसर से डीएम मनीष बंसल ने हरी झंडी दिखाकर नई एंबुलेंस को रवाना किया। खासकर गर्भवती महिलाओं, नवजात शिशुओं, बच्चों और दुर्घटना का शिकार हुए लोगों के लिए। नई एंबुलेंस के मिलने से जिले की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की उम्मीद है।

जिले में पहले से 62 एंबुलेंस सेवाएं दे रही है, लेकिन पुरानी और जर्जर एंबुलेंस को हटाकर इन्हें नए वाहनों से बदला जाएगा। डीएम मनीष बंसल ने कहा कि 102 एंबुलेंस सेवा विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं और बच्चों के लिए, जबकि 108 एंबुलेंस सेवा दुर्घटना के शिकार लोगों के लिए काम करती है। नए वाहनों के जुड़ने से इन सेवाओं की गुणवत्ता में वृद्धि होगी और मरीजों को समय पर और सुरक्षित परिवहन मिल सकेगा। नई एंबुलेंसों में अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों की व्यवस्था की गई, जिससे मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी। नई एंबुलेंस मिलने से न केवल मरीजों को समय पर इलाज मिलेगा, बल्कि स्वास्थ्य सेवा में तेजी आएगी, जिससे जिले के स्वास्थ्य सेवाओं का स्तर और भी बेहतर होगा। इस दौरान सीएमओ डॉ. प्रवीण कुमार, डिप्टी सीएमओक कुणाल जैन, सीएमएस डॉ. सुधा कुमारी, सीएमएस डॉ. इंद्रा सिंह, डॉ. मानु, डॉ. सफल कुमार और चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।