Shreemad Bhagwat Katha Highlights Spiritual Teachings and Divine Narratives प्रभु नाम ईश्वर से ही जीव मात्र का कल्याण निहित-शास्त्री, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsShreemad Bhagwat Katha Highlights Spiritual Teachings and Divine Narratives

प्रभु नाम ईश्वर से ही जीव मात्र का कल्याण निहित-शास्त्री

Rampur News - की तरफ से चल रही श्रीमद भागवत कथा के विश्राम दिवस में व्यास जी ने बताया कि कलयुग में प्रभु नाम ईश्वर से ही जीव मात्र का कल्याण निहित है। कृष्ण विवाह

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSun, 2 March 2025 07:31 PM
share Share
Follow Us on
प्रभु नाम ईश्वर से ही जीव मात्र का कल्याण निहित-शास्त्री

श्रीमद् भागवत कथा यज्ञ समिति की तरफ से चल रही श्रीमद भागवत कथा के विश्राम दिवस में व्यास जी ने बताया कि कलयुग में प्रभु नाम ईश्वर से ही जीव मात्र का कल्याण निहित है। कृष्ण विवाह के सोलह हजार एक सौ कन्याओं के साथ विवाह का वर्णन करते हुए भोमासुर उद्धार, बाणासुर युद्ध और शिशुपाल उद्धार का भी वर्णन किया। व्यास जी ने बताया कि एकादशी का व्रत प्रत्येक जीव को करना चाहिए। नंद बाबा सुदामा आदि ने इस व्रत को किया था। जिसके फल स्वरुप उनको समस्त वैभव प्राप्त हुए। सुदामा चरित्र का वर्णन करते हुए बताया कि सुदामा जी भगवान कृष्ण के परम मित्र थे। इस अवसर पर पीयूष कुमार, राधेश्याम यादव, विनोद गुप्ता, दिलीप गुप्ता,अनुज खुराना, हरीश अग्रवाल, मनोज सक्सेना, राजेश कुमार, अशोक कुमार, राजीव अग्रवाल, सुनील सक्सेना, सीताराम शर्मा, नरेश शर्मा, सुनील कौशिक, सुमन परिहार, श्वेता, कविता, राधिका, स्वाति भाटिया आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।