लखनऊ, वाराणसी समेत UP के 10 शहरों में जलभराव से मिलेगी राहत, योगी सरकार की यह तैयारी
यूपी की राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के दस जिलों में जलभराव की समस्या से निजात के लिए योगी सरकार नई तैयारी कर रही है। इसके लिए ड्रेनेज मास्टर प्लान तैयार किया गया है।

यूपी की योगी सरकार प्रदेश के 10 शहरों को जल निकासी की समस्या से निजात दिलाने जा रही है। इसके लिए ड्रेनेज मास्टर प्लान तैयार किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर लखनऊ, कानपुर, बरेली, शाहजहांपुर, वाराणसी, प्रयागराज, मुरादाबाद, झांसी, गाजियाबाद और मेरठ के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है। जल निगम (नगरीय) के कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेस द्वारा यह काम किया जाएगा। भविष्य में इसी मास्टर प्लान के आधार पर अन्य शहरों में भी काम कराया जाएगा। एकीकृत शहरी तूफान जल निकासी मास्टर प्लान (आईयूएसडब्ल्यूडीएमपी) के निर्माण व निर्धारण की प्रक्रिया को जरूरत के आधार पर बनाया जा रहा है। इसके लिए सर्वे व एनालिसिस रिपोर्ट्स का सहारा लिया जाएगा। इसमें टोपोग्राफिकल सर्वे, फील्ड सर्वे, डाटा एनालिसिस, सेटेलाइट इमेज व जीआईएस जैसी तकनीकों का इस्तेमाल किया जाएगा।
सभी प्रकार के रिपोर्ट्स के आधार पर आईआईटी समेत प्रदेश के प्रतिष्ठित संस्थानों से इसके लिए राय ली जाएगी। जल निगम (नगरीय) द्वारा सभी चिह्नित शहरों के नगर निगम के साथ बातचीत करेगा। इससे ड्रेनेज व्यवस्था को दुरुस्त करने के जरूरी निर्माण व विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा। दरअसल, केवल पाइप और पंप के सहारे अभी जल निकासी की व्यवस्था की जा रही है। अब पारंपरिक बुनियादी ढांचे पर निर्भर होने के बजाय प्राकृतिक प्रणालियों के सहारे जल निकासी की व्यवस्था की जाएगी।
इसका उद्देश्य वर्षा जल को संग्रहित करने और उचित निकासी के साथ बाढ़ के खतरों को कम किया जाएगा। जल की गुणवत्ता में सुधार करने के साथ ही नगरी जल प्रबंधन क्षमता बेहतर की जाएगी। इससे भारी बारिश, तूफान और बाढ़, जल भराव से लोगों को होने वाली असुविधाओं से राहत मिलेगी। इसके लिए उत्तर प्रदेश जल निगम (नगरीय) के कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेस द्वारा विशिष्ट टीम बनाई जाएगी। गौरतलब है कि बारिश के दौरान इन शहरों में जलभराव होने से शहरी लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।