शाहजहांपुर में भीषण सड़क हादसा, ईको से टक्कर के बाद जली बाइक, 6 की दर्दनाक मौत
यूपी के शाहजहांपुर में सड़क हादसा हो गया है। यहां बाइक ईको गाड़ी से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार चार लोगों की मौत हो गई, जबकि ईको में सवार भी 2 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यूपी के शाहजहांपुर में सड़क हादसा हो गया है। शाहजहांपुर जिले के मदनापुर थाना क्षेत्र में सोमवार रात एक बाइक और ईको वाहन की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बाइक में आग लग गई। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हुई। बाइक पर चार और ईको वाहन में दो लोग सवार थे
पुलिस ने बताया कि सोमवार रात करीब 11 बजे ग्राम काबिलपुर पैट्रोल पम्प से 100 मीटर पहले मदनापुर की तरफ एक ईको गाडी नंबर यूपी 25 सीई 6311 व डिस्कवर मोटरसाईकिल नंबर यूपी 27 एन 5104 में आमने सामने से टक्कर हो गई। जिसमें ईको गाडी में सवार सुधीर पुत्र ओमकार उम्र करीब 40 वर्ष, सोनू पुत्र पुत्तुलाल उम्र करीब 18 वर्ष निवासीगण ग्राम करनपुरकलां थाना फरीदपुर जनपद बरेली की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा डिस्कवर मोटरसाईकिल पर सवार रवि पुत्र सूरजपाल उम्र करीब 20 वर्ष, आकाश पुत्र राजू उम्र करीब 20 वर्ष, दिनेश पुत्र भीमसेन उम्र करीब 19 वर्ष निवासीगण मौ. नजरपुर कस्बा व थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर को मौके से एम्बुलेन्स के द्वारा सीएचसी मदनापुर भेजा गया, जहां पर इलाज के दौरान तीनों लोगों की मृत्यु हो गयी। तथा बाइक सवार चौथे युवक अभिषेक पुत्र मेवाराम उम्र करीब 19 वर्ष निवासी मौ. नजरपुर कस्बा व थाना तिलहर को मेडिकल कॉलेज शाहजहाँपुर के लिये रेफर कर दिया गया। अभिषेक की ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई। तत्पश्चात उक्त सभी मृतकों को सीएचसी मदनापुर से किट बेग में रखकर वाहन की व्यवस्था कर जिला मोर्चरी भिजवाया गया। बाइक मौके पर ही जल गई है।
यूपी के शाहजहांपुर में सड़क हादसा हो गया है। शाहजहांपुर जिले के मदनापुर थाना क्षेत्र में सोमवार रात एक बाइक और ईको वाहन की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बाइक में आग लग गई। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हुई। बाइक पर चार और ईको वाहन में दो लोग सवार थे
पुलिस ने बताया कि सोमवार रात करीब 11 बजे ग्राम काबिलपुर पैट्रोल पम्प से 100 मीटर पहले मदनापुर की तरफ एक ईको गाडी नंबर यूपी 25 सीई 6311 व डिस्कवर मोटरसाईकिल नंबर यूपी 27 एन 5104 में आमने सामने से टक्कर हो गई। जिसमें ईको गाडी में सवार सुधीर पुत्र ओमकार उम्र करीब 40 वर्ष, सोनू पुत्र पुत्तुलाल उम्र करीब 18 वर्ष निवासीगण ग्राम करनपुरकलां थाना फरीदपुर जनपद बरेली की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा डिस्कवर मोटरसाईकिल पर सवार रवि पुत्र सूरजपाल उम्र करीब 20 वर्ष, आकाश पुत्र राजू उम्र करीब 20 वर्ष, दिनेश पुत्र भीमसेन उम्र करीब 19 वर्ष निवासीगण मौ. नजरपुर कस्बा व थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर को मौके से एम्बुलेन्स के द्वारा सीएचसी मदनापुर भेजा गया, जहां पर इलाज के दौरान तीनों लोगों की मृत्यु हो गयी। तथा बाइक सवार चौथे युवक अभिषेक पुत्र मेवाराम उम्र करीब 19 वर्ष निवासी मौ. नजरपुर कस्बा व थाना तिलहर को मेडिकल कॉलेज शाहजहाँपुर के लिये रेफर कर दिया गया। अभिषेक की ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई। तत्पश्चात उक्त सभी मृतकों को सीएचसी मदनापुर से किट बेग में रखकर वाहन की व्यवस्था कर जिला मोर्चरी भिजवाया गया। बाइक मौके पर ही जल गई है।
|#+|
मृतकों की सूची
1. सुधीर पुत्र ओमकार उम्र करीब 40 वर्ष
2. सोनू पुत्र पुत्तुलाल उम्र करीब 18 वर्ष
निवासीगण ग्राम करनपुरकलां थाना फरीदपुर जनपद बरेली
3. रवि पुत्र सूरजपाल उम्र करीब 20 वर्ष
4. आकाश पुत्र राजू उम्र करीब 20 वर्ष
5. दिनेश पुत्र भीमसेन उम्र करीब 19 वर्ष
6. अभिषेक पुत्र मेवाराम उम्र करीब 19 वर्ष
सर्व निवासीगण मौ0 नजरपुर कस्बा व थाना तिलहर