Soldier Vikrant Murder Case Police Detains Four Suspects in Shocking Incident फौजी को लगी थी तीन गोलियां, चार को हिरासत में लिया, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsSoldier Vikrant Murder Case Police Detains Four Suspects in Shocking Incident

फौजी को लगी थी तीन गोलियां, चार को हिरासत में लिया

Saharanpur News - गांव मुंडीखेड़ी में फौजी विक्रांत की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि उसे तीन गोलियां लगी थीं। विक्रांत मुख्य गवाह था एक हत्या मामले का। पुलिस ने चार संदिग्धों को हिरासत...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSat, 12 April 2025 03:40 AM
share Share
Follow Us on
फौजी को लगी थी तीन गोलियां, चार को हिरासत में लिया

गांव मुंडीखेड़ी में फौजी विक्रांत ऐलानिया कत्ल के मामले में पुलिस नामजद आरोपी सहित चार लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। पोस्टमार्टम के बाद गमगीन माहौल सैनिक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि सैनिक तीन गोली लगी थी। दो गोली उसके सीने में लगी थी, जबकि तीसरी गोली खाल में अटक गई। गुरुवार सुबह गांव मुंडीखेड़ी में फौजी विक्रांत पुत्र रविंद्र की हत्या से सनसनी फैल गई थी। फौजी का गोली लगा शव घर के निकट चकरोड़ पर पड़ा मिला था। फौजी अपने चाचा के बेटे की हत्या में मुख्य गवाह था, जो छुट्टी लेकर गवाही देने आया हुआ था। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने गांव के रहने वाले देवेंद्र के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। क्योंकि देवेंद्र विक्रांत के चाचा के बेटे रजत की हत्या में जेल भी गया था। परिजनों ने आरोप लगाया था कि देवेंद्र मुकदमे में फैसला करने का दबाव बना रहा था। ऐसा नहीं करने पर मारने की धमकी दी जा रही थी। इसी के चलते आरोपी ने विक्रांत की गोली मारकर हत्या कर दी। शुक्रवार को पुलिस ने नामजद आरोपी सहित चार को हिरासत में लिया है, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस जल्द वारदात के खुलासे का दावा कर रही है।

-----

हिरासत में लिए लोगों के बयानों में उलझी पुलिस

नामजद सहित चार लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेक रखा है, जिनसे अलग-अलग हर बिंदु पर पूछताछ की जा रही है, लेकिन पुलिस नामजद आरोपी सहित अन्यों के बयानों में उलझी है। हत्याकांड की तस्वीर स्पष्ट नहीं हो रही है। ऐसे में पुलिस मामले में फूंककर कदम रख रही है।

----

युवक के सीने में दफन है हत्याकांड का राज

मामले में पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है। मृतक विक्रांत के भाई हर्ष ने कहा है कि गांव का ही एक युवक उसके भाई को बाइक पर ले गया था, लेकिन वह अकेला ही वापस लौटा। विक्रांत के बारे में उससे पूछा गया तो वह घबरा गया। आरोप है कि इस युवक के सीने में विक्रांत की हत्या का राज दफन है। वही, पुलिस ने युवक को भी हिरासत में ले रखा है, जिससे पूछताछ की जा रही है, लेकिन पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है।

-----

शव गांव पहुंचते ही मची चीख-पुकार

पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार की देर रात सैनिक विक्रांत का शव उसके घर पहुंचा तो चीख-पुकार मच गई। इस वारदात के बाद से गांव में सन्नाटा पसरा है। परिजनों के अलावा ग्रामीण भी सैनिक की हत्या से बेहद गमजदा हैं। देर रात ही विक्रांत के शव का अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए हैं।

---

315 बोर के हथियार से मारी गोली, फोरेंसिक टीम ने फोटो भी खींचे

सैनिक की हत्या लाईसेंसी हथियार या फिर तमंचे से की गई है, पुलिस का इसका पता लगाने में जुटी है, लेकिन पोस्टमार्टम होने पर जांच में सामने आया कि 315 बोर के हथियार से विक्रांत की गोली मारकर हत्या की गई है। कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि 315 बोर के हथियार से गोली मारने की रिपोर्ट पोस्टमार्टम सामने आई है। वहीं, वारदात के समय मौके पर पहुंचकर भी फोरेंसिक टीम जांच की थी। इसके पश्चात रात में पोस्टमार्टम हाऊस पर भी विक्रांत के शव की फोटो खींची गई, जहां-जहां उसे गोली है, शरीर पर वहां की फोटो लिए गए।

-------

वारदात स्थल पर देखा क्राइम सीन

हिरासत में लिए नामजद आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस टीम दोबारा वारदात स्थल पर पहुंचकर जांच की है। पुलिस ने मौके पर साक्ष्य जुटाए है। इसके साथ ही क्राइम सीन देखा। पुलिस ने देखा कि विक्रांत का शव कैसे पड़ा था और उसका शव कहीं से गोली मारने के बाद लाकर फेंका गया या फिर गांव में ही चकरोड पर ही तीन गोली मारी गई है। पुलिस ने वारदात स्थल पर क्राइम सीन देखकर हर बिंदु पर साक्ष्य जुटाए हैं।

--------

पुलिस टीमें वारदात के खुलासे में लगी हैं। कई से पूछताछ की जा रही है। जल्द पुलिस सैनिक के हत्यारों को पकड़कर घटना का खुलासा कर देगी। -व्योम बिंदल, एसपी सिटी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।