Fire Breaks Out in Grocery Store Thousands in Loss in Kaila Devi Area संदिग्ध परिस्थिति किराना की दुकान में लगी आग हजारों का नुकसान , Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsFire Breaks Out in Grocery Store Thousands in Loss in Kaila Devi Area

संदिग्ध परिस्थिति किराना की दुकान में लगी आग हजारों का नुकसान

Sambhal News - कैला देवी थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार रात को एक किराना दुकान में आग लग गई। दुकान के मालिक नफीस अली ने बताया कि आग लगने से हजारों रुपए का सामान जल गया। पुलिस और डायल 112 ने संदिग्ध परिस्थितियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलTue, 1 April 2025 12:10 PM
share Share
Follow Us on
संदिग्ध परिस्थिति किराना की दुकान में लगी आग हजारों का नुकसान

संवाददाता।कैला देवी थाना क्षेत्र के गांव में सोमवार तेल रात्रि एक किरण की दुकान में संदीप स्थिति में आग लग गई जिस दुकान में रखा हजारों को सामान चल कर रहा हो गया वहीं दुकान स्वामी की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। थाना क्षेत्र के रझेड़ा सलेमपुर गांव निवासी नफीस अली की गांव में ही परचून की दुकान हैं ।रोजाना की तरह नफीस किराना की दुकान बंद कर घर चला गया। मध्य रात्रि के करीब अचानक दुकान में आग लग गई। जिससे दुकान से लपटे निकलनी शुरू हो गई। वहीं इसकी सूचना पर मौके पर पहुंचे दुकान स्वामी व अन्य लोगों ने आग पर पानी डालने कर बुझाने का प्रयास किया। तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। वहीं नफीस की सूचना पर मौके पर पहुंची डायल 112 तथा स्थानीय पुलिस ने संदिग्ध परिस्थिती में लगी आग की जांच में जुट गई है।पीड़ित ने बताया कि दुकान में आग लगने से हजारों रुपए का नुकसान हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।