अग्निशमन विभाग के फायर हाइड्रेंट जमींदोज, पानी के लिए हांफ रही दमकल
Sambhal News - संभल में आग लगने की एक बड़ी घटना के दौरान अग्निशमन विभाग को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ा। पानी की कमी के कारण दमकलों को भटकना पड़ा और चन्दौसी और बहजोई से दमकल बुलानी पड़ी। नए बने फायर हाइड्रेट भी...

संभल। शहर में आग लगने की बड़ी घटना होने पर अग्निशमन विभाग का पसीना छूट रहा है। समय पर पानी नहीं मिलने के कारण दमकलों को भी भटकना पड़ रहा है। आग बुझाने के लिए चन्दौसी और बहजोई से दमकलों को बुलाना पड़ रहा है। उसके बाद भी जिला प्रशासन व अग्निशमन विभाग द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। शहर में अग्निशमन विभाग के पास आग की बड़ी घटनाओं से निपटने के लिए पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं। शनिवार को हयातनगर थाने में हाईटेंशन बिजली लाइन का तार टूटकर गिरने से वाहनों में लगी आग को बुझाने में अग्निशमन विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों के होश उड़ गए थे। जिलेभर की दमकलों को मौके पर बुला लिया गया था। जब दमकल खाली हो जाती, तो पानी भरने के लिए भी भटकना पड़ा। बीते वर्षों में भी शहर में कई घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन उसके बाद भी जिम्मेदारों का ध्यान इस तरफ नहीं जा रहा है।
नए बने छह फायर हाइड्रेट में से भी कई हो गए खराब....
संभल। शहर में 14 स्थानों पर बने फायर हाइड्रेट जमींदोज हो जाने के बाद नगर पालिका ने नई तहसील परिसर समेत छह स्थानों पर नए फायर हाइड्रेट बनाए हैं लेकिन उनमें से भी दो फायर हाइड्रेट खराब हो चुके हैं। जिम्मेदारों का इन फायर हाइड्रेटों को सही कराने की तरफ कोई ध्यान नहीं जा रहा है। अग्निशमन विभाग की दमकलों में पानी भरने के लिए चौधरी सराय पुलिस चौकी के पास, जामा मस्जिद के पीछे, वाटर वर्क्स टंकी के पास कोट पूर्वी, डाकखाना रोड़, मंडी समिति, सरायतरीन टंकी गेट के सामने, सरायतरीन टंकी की चाहरदीवारी के अंदर, चमन सराय नगर पालिका गेट के पास, हयातनगर रामलीला मैदान के पास, सरायतरीन में सुल्तान के घर के पास, शंकर कालेज चौराहा के पास पार्क के सामने, पुरानी पुलिस चौकी नखासा तिराहे पर और मैंथा मार्केट ट्रांसफार्मर के पास बने फायर हाइड्रेट जमींदोज हो गए।
अग्निशमन केंद्र पर फायर टैंक और वाटर मिस्ट है। कई स्थानों पर लगे फायर हाइड्रेंट जमीन में दब गए हैं, जिन्हें खुलवाने के लिए कई बार नगर पालिका को भी पूर्व में पत्र लिख चुके हैं, शासन से वाटर टैंक की मांग भी की गई है, जिससे शहर में एक साथ दो स्थानों पर आग लगने पर आसानी से काबू किया जा सके।
बाबूराम, अग्निशमन प्रभारी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।