विश्वविद्यालय की वोकेशनल परीक्षा में धांधली, छात्रों ने किया घेराव
Sambhal News - विश्वविद्यालय वोकेशनल परीक्षा में धांधली के खिलाफ छात्रों ने प्रदर्शन किया। छात्रों ने प्राचार्य हेमंत सक्सेना का घेराव कर ₹300 की वापसी की मांग की। पूर्व प्राचार्य और प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई की...

विश्वविद्यालय वोकेशनल परीक्षा में धांधली को लेकर मंगलवार की सुबह छात्रों ने नारेबाजी कर वर्तमान प्राचार्य हेमंत सक्सेना का घेराव किया और परीक्षा के दौरान छात्रों से लिए गए रुपए को वापस करने की मांग की। पूर्व प्राचार्य दानवीर सिंह यादव और प्रोफेसर प्रवीण कुमार के खिलाफ कॉलेज के गेट पर प्रदर्शन कर कार्रवाई के लिए कोतवाली में तहरीर दी।
छात्रों ने बताया कि पूर्व प्राचार्य और प्रोफेसर ने वोकेशनल परीक्षा में फाइल बनाने के नाम पर सभी सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं से ₹300 प्रति छात्र के हिसाब से रुपए लिए थे जिसकी जांच के बाद विश्वविद्यालय ने परीक्षा को निरस्त कर दिया था। प्रदर्शन करने वालों में यशवास में पायल गुप्ता मीनाक्षी अनुज अग्रवाल सारस्वत भारद्वाज आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।