Surge in Patients Due to Heatwave in Sant Kabir Nagar Hospitals डायरिया के मरीजों से भरा पड़ा मेडिसिन वार्ड, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsSurge in Patients Due to Heatwave in Sant Kabir Nagar Hospitals

डायरिया के मरीजों से भरा पड़ा मेडिसिन वार्ड

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के अस्पतालों में तेज धूप के कारण मरीजों की

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरMon, 19 May 2025 12:54 PM
share Share
Follow Us on
डायरिया के मरीजों से भरा पड़ा मेडिसिन वार्ड

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के अस्पतालों में तेज धूप के कारण मरीजों की संख्या बढ़ गई है। इनमें से अधिकांश मरीज उल्टी-दस्त और बुखार से पीड़ित रहते हैं। ऐसे मरीजों को उपचार के लिए मेडिसिन वार्ड में भर्ती किया जा रहा है। जिससे कि इस विभाग के वार्ड में मरीजों की संख्या सामान्य दिनों की अपेक्षा दो गुनी हो गई है। इन मरीजों में महिला व पुरुष दोनों शामिल हैं। गर्मी के साथ ही तापमान में उतार-चढ़ाव की वजह से लोग बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। निजी अस्पताल से लेकर जिला अस्पताल व सीएचसी की ओपीडी तक डायरिया और बुखार के मरीजों की भरमार है।

जिला अस्पताल की इमरजेंसी में सबसे अधिक डायरिया के मरीज पहुंच रहे हैं। यहां पर वे लोग उपचार कराने पहुंच रहे हैं जिनकी हालत गंभीर रही। ऐसे मरीजों को चिकित्सक भर्ती कर वार्ड में शिफ्ट कर रहे हैं। जिनका उपचार चल रहा है। आंतों में हो रहा संक्रमण डॉ. एसबी सिंह ने बताया कि इन दिनों आंतों में संक्रमण हो रहा है और डायरिया की वजह से शरीर में पानी और नमक की कमी हो रही है। ऐसे में थोड़ी सी लापरवाही किसी भी बालक या व्यक्ति को भारी पड़ सकती है। इसलिए किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें। ऐसे करें बीमारियों से बचाव दो-तीन घंटे बाहर रहना हो तो पानी साथ ले जाएं। पानी खूब पियें, शरीर में इसकी कमी न होने दें। शिकंजी बनाकर पिएं तो बेहतर रहेगा। बासी खाना न खाएं, सादा हल्का भोजन लें। पैकेट बंद खाना न लें, खुले में बिक रहे खाद्य पदार्थ से बचें। पहला दस्त होने के बाद ओआरएस घोल दें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।