Tragic Road Accidents in Maghar One Dead Three Injured अलग-अलग हादसे में युवक की मौत,तीन घाायल, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsTragic Road Accidents in Maghar One Dead Three Injured

अलग-अलग हादसे में युवक की मौत,तीन घाायल

Santkabir-nagar News - मगहर/संतकबीरनगर, हिटी। मगहर चौकी क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार को

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरThu, 10 April 2025 06:22 AM
share Share
Follow Us on
अलग-अलग हादसे में युवक की मौत,तीन घाायल

मगहर/संतकबीरनगर, हिटी। मगहर चौकी क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार को हुए अलग अलग सड़क दुर्घटना में एक युवक की जहां मौत हो गई, वहीं तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने सरकारी वाहन से इलाज के लिए सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया। वहीं पीड़ित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।

बुधवार को पहली घटना मगहर पुलिस चौकी के पूरब शहीद बाबा की मजार के निकट घटी। कस्बे के चूड़ी फरोश निवासी 21 वर्षीय अयोध्या पुत्र स्वर्गीय रामबृक्ष खेत में कटे फसल की मडाई कराने के लिए साइकिल से सड़क को क्रास कर एक छोर से दूसरे छोर जा रहा था, तभी शहीदा बाबा मजार के सामने मैजिक ने उसकी साइकिल में टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटनना की सूचना मगहर चौकी के पुलिस कर्मी पहुंच गए और घायल को एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय भेजवाए। कुछ देर तक चले उपचार के बाद अयोध्या की मौत हो गई। जिला अस्पताल आए पीड़ित चाचा अनिल ने बताया कि मृतक तीन भाईयो में मझला था। उसके पास दो बहने भी है। जिसमें एक बहन उससे बडी है और दूसरी छोटी है। भतीजा मजदूरी करता था। मैजिक की टक्कर से उसकी मौत हो गई। इसी तरह बाइक सवार तीन युवक खलीलाबाद की ओर जा रहे थे। अभी बाइक सवार युवक पुलिस चौकी से पश्चिम लगभग एक किलोमीटर पर स्थित सैनिक ढाबा के निकट पहुंचे ही थे। जहां पहले से खड़े ट्रक में बाइक भिड़ गई। जिससे बाइक सवार भीमल, रितेश पुत्र ओम प्रकाश व उमेश पुत्र बीरबल निवासी डीघा बुरी तरह घायल हो गए। पुलिस सूचना मिलते ही तत्काल सरकारी वाहन से तीनों घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया। कोतवाल पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।