विद्यालयों में क्विज प्रतियोगिताएं आयोजित
Shahjahnpur News - आम्बेडकर जयंती 14 से 28 अप्रैल तक मनाई जा रही है। इस अवसर पर प्रार्थना सभा, क्विज, वाद-विवाद प्रतियोगिता, और सेमिनार आयोजित किए जा रहे हैं। 25 अप्रैल को विद्यालयों में संविधान, मौलिक अधिकार और...

आम्बेडकर जयंती 14 से 28 अप्रैल तक उत्सव के रूप में मनाई जा रही है। जनपद में प्रार्थनासभा, क्विज, वाद-विवाद प्रतियोगिता, प्रभात फेरी, महिला सशक्तीकरण एवं लैंगिक समानता आदि पर सेमिनार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में शासकीय एवं अशासकीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में प्रार्थना सभा के उपरान्त संविधान के उपबन्धों, संविधान के निर्माण की प्रकिया, मौलिक अधिकार एवं संविधान में किए गए नवीन संशोधनों आदि के सम्बन्ध में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 25 अप्रैल को समस्त शासकीय एवं अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों, महाविद्यालयों, मेडिकल कालेज, आईटीआई, जीटीआई में प्रार्थना सभा के उपरान्त संविधान के उपबन्धों, संविधान के निर्माण की प्रक्रिया, मौलिक अधिकार संविधान में किए गए नवीन संशोधनों आदि के सम्बन्ध में क्विज का आयोजन किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।