हाईवे पर बंथरा के पास सीएनजी सिलेंडर लीक, रोका गया ट्रैफिक
Shahjahnpur News - तिलहर में लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर बंथरा स्थित रोहिलखंड हास्पिटल के पास सीएनजी गैस का एक सिलेंडर लीक हो गया। पुलिस ने वाहन को सड़क के किनारे खड़ा किया और सीएनजी कंट्रोल गाड़ी को बुलाया। 10 मिनट तक सड़क पर...

तिलहर, संवाददाता। लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर बंथरा स्थित रोहिलखंड हास्पिटल वाहन में लदे सीएनजी गैस का एक सिलेंडर लीक हो गया। पुलिस ने वाहन को हाईवे के किनारे खड़ा कराया। सीएनजी कंट्रोल गाड़ी बुलाई गई, तब लीकेज पर काबू पाया जा सका। तिलहर कोतवाली की नगरिया चौकी इंचार्ज सुकेंद्र पाल सिंह ने बताया कि खानपुर चौराहा सांई पेट्रोल पंप से सीएनजी सिलेंडरों से भरी हुई गाड़ी कटरा जा रही थी। शुक्रवार शाम करीब 7:30 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बंथरा रोहिलखंड हॉस्पिटल के गेट नंबर एक के पास अचानक सीएनजी गाड़ी के एक सिलेंडर का नौजल लीक हो जाने से धुंआ निकालने लगा। आग लग गई, जिससे हाईवे पर अफरा तफरी मच गई। करीब 10 मिनट सड़क पर आवागमन बाधित रहा। पुलिस ने पहुंच कर गाड़ी को सड़क के नीचे खड़ा कराया और सड़क का आवागमन शुरू कराया। सीएनजी कंट्रोल गाड़ी ने पहुंच कर गाड़ी से सीएनजी हो रही लीकेज पर काबू पाया और सीएनजी से भरी हुई गाड़ी कटरा को रवाना हो गई और एक बहुत बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया!
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।