मंडियों में गेंहू खरीद बढ़ाने को जिला स्तरीय अधिकारियों ने संभाला मोर्चा
Shahjahnpur News - किसानों का गेहूं सरकारी रेट पर खरीदा जाए, इसके लिए डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन में जिला प्रशासन के अधिकारी निरीक्षण कर रहे हैं। एडीएम प्रशासन ने मंडी सचिव को निर्देश दिया कि किसानों से...

किसानों का गेहूं सरकारी रेट पर ही खरीदा जाए और मंडियों में स्थापित गेहूं क्रय केंद्रों पर ज्यादा से ज्यादा खरीद हो सके, इसके लिए डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन पर जिला प्रशासन के अधिकारी निरंतर धरातल पर जाकर मानीटरिंग कर रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार को एडीएम प्रशासन एवं जिला खरीद अधिकारी संजय पाण्डेय, सिटी मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार व एसडीएम सदर संजय पाण्डेय के साथ संयुक्त रूप से रोजा मंडी का निरीक्षण किया। एडीएम प्रशासन ने मंडी सचिव को निर्देशित किया कि जिन किसानों ने अपना आनलाइन रजिस्ट्रेशन गेहूं बिक्री करने को करा रखा है, उनसे निंरतर संपर्क में रहकर उनको एमएसपी का लाभ दिलाया जाए और जो भी मंडी में क्रय केंद्र संचालित हो रखे हैं। उनमें नियमित खरीद का ग्राफ बढ़ाने पर जोर दिया जाए। आवक कम होने पर मंडी सचिव लोग जिम्मेदार होगे। सरकार की मंशानुरूप ज्यादा से ज्यादा सरकारी रेट पर गेहूं की खरीद की जाए। तत्पश्चात उन्होंने सभी क्रय केंद्रों पर जाकर खरीद की यथास्थिति को जाना और केंद्र प्रभारियों की उपस्थिति पंजिका को भी चैक किया।जिसमें सभी केंद्र प्रभारी उपस्थित पाए गए। इसके अतिरिक्त एडीएम प्रशासन ने मंडी आए किसानों से खरीद के बारे में पूछकर उनका फीडबैक लिया। अब तक कितना भुगतान किसानों का एजेंसियों ने कर दिया है, इसका डाटा मंडी सचिव से जुटाया। एडीएम प्रशासन ने बताया कि हम लोग किसानों के गेहूं सरकारी रेटों पर बिके, इसके लिए कटिबद्ध है। अवैध भण्डारण व संचरण रोकने के लिए तहसीलों में अधिकारी लोग मानीटरिंग कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।