एसबीआई के एटीएम से निकले 500 के फर्जी नोट
Shahjahnpur News - कलान कस्बे में एसबीआई एटीएम से नकली नोट निकलने की घटना सामने आई है। कई ग्राहकों को एटीएम से फर्जी नोट मिले। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए एटीएम को बंद कर दिया। शिकायतों के बाद जांच के आदेश...

कलान, संवाददाता। कलान कस्बे में एसबीआई एटीएम से नकली नोट निकलने का मामला प्रकाश में आया है। एक नहीं कई ग्राहकों को एटीएम से फर्जी नोट मिले। पुलिस में मामला पहुंचा। पहले पुलिस मानने को तैयार नहीं हुई, जब एक के बाद एक कई पीड़ित ग्राहक थाने पहुंचे तो पुलिस सक्रिय हुई। एटीएम को बंद करा दिया। नोट पर भारतीय मनोरंजन बैंक प्रिंट है, साथ ही नोट पर फुट आफ फन लिखा है, इन नोटों को बच्चे खेलते हैं। एटीएम से फर्जी नोट निकलने की घटना शुक्रवार शाम की है। कनान के थाना मोड़ निवासी सुमित गुप्ता एसबीआई के एटीमए से रुपए निकालने शुक्रवार शाम को गए। 10 हजार रुपए का ट्राइजेंक्शन किया। 500 रुपये के चार नोट फर्जी निकले। कलान के ही विक्रपुर रोड निवासी आकाश श्रीवास्तव ने 3 हजार रुपए निकाले, एक नोट फर्जी निकला। दोनों पीड़ितों ने थाने पर शिकायत की। शनिवार सुबह चांदपुर ईंट भटठे पर रहने वाले बिहार के विक्की ने 7500 रुपए निकाले। एक नोट फर्जी निकला। नगर के शान मिल के पास रहने वाले शिवकुमार ने 10 हजार रुपए निकाले। दो नोट फर्जी निकले। 18 घंटे में एटीएम से फर्जी नोट की चार शिकायतें आने पर हड़कंप मच गया। पुलिस ने घटना को लेकर एसबीआई के शाखा प्रबंधक को जानकारी दी। बंदी का दिन होने के कारण जांच नहीं हो सकी। एसएचओ प्रभाष चंद्र ने बताया कि चार ग्राहकों की एटीएम से नकली नोट निकलने की शिकायतें आई हैं। एटीएम को बंद करा दिया गया। सोमवार को जांच होगी। इस मामले में जो भी दोषी पाया जाता है उसके विरूद्व कठोर कार्यवाही की जाएगी। एसबीआई के शाखा प्रबंधक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि कलान में एसबीआई का एटीएम लगा है, वह टाउन हाल से संबंधित है। कलान ब्रांच से एटीएम का कोई संबंध नहीं है। वैसे कंट्रोलर को जानकारी दे दी गई है, जल्द ही जांच के साथ कार्यवाही होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।