फॉर्मर रजिस्ट्री न कराने पर सम्मान निधि व अन्य योजनाओं से होंगे वंचित
Shahjahnpur News - कृषि विभाग द्वारा जनपद में किसानों की फार्मर रजिस्ट्री कराई जा रही है। डीएम के निर्देश पर एडीएम वित्त अरविंद कुमार ने कई गांवों का दौरा किया और रजिस्ट्री की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने किसानों से...

जनपद में किसानों की फार्मर रजिस्ट्री कृषि विभाग द्वारा कराई जा रही है। जिसको बढ़ाने के लिए डीएम के निर्देशन पर एडीएम वित्त अरविंद कुमार ने खुद फॉर्मर रजिस्ट्री सत्यापन स्थिति जानने के लिए सुबह ही उप निदेशक कृषि, नायाब तहसीलदार सदर के साथ पैना खुर्द, कटिया कम्मो सहित आधा दर्जन गांवों का भ्रमण किया और फार्मर रजिस्ट्री कार्यों की समीक्षा की। एडीएम ने पाया कि जनपद फार्मर रजिस्ट्री में पूरे प्रदेश में 13 वे पायदान पर हैं। जबकि मात्र 50 फीसदी लोगों ने ही रजिस्ट्री सत्यापन कराया है। डीडी कृषि ने एडीएम को बताया कि उक्त कार्य में लेखपाल, कृषि विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, पंचायत सहायक आदि लगाए गये है। साथ ही प्रधान व कोटेदार द्वारा सहयोग कराया जा रहा है। गांवों में नजदीकी जन सुविधा केंद्र पर पर यह कार्य कराया जा रहा है। फार्मर रजिस्ट्री के लिए किसानों को मात्र आधार कार्ड और खतौनी लेकर नजदीकी जन सुविधा केंद्र पर या स्वयं, लेखपाल, कृषि विभाग के कर्मचारी से भी करा सकते हैं। साथ ही गांवों में कैंप लगाए जा रहे हैं। एडीएम वित्त ने
किसानों से अपील कि शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ लेने के लिए फॉर्मर रजिस्ट्री अवश्य कराए, अन्यथा उनको मिलने वाला पीएम किसान सम्मान निधि सहित अन्य योजनाओं से वंचित हो जाएंगे। इस दौरान प्रधान, कोटेदार, लेखपाल, सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।