Fatal Motorcycle Collision Claims One Life and Injures Two in Kalan बाइकों की टक्कर में युवक की मौत, दो लोग गंभीर, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsFatal Motorcycle Collision Claims One Life and Injures Two in Kalan

बाइकों की टक्कर में युवक की मौत, दो लोग गंभीर

Shahjahnpur News - कलान के परौर रोड पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में 24 वर्षीय युवक प्रवेश की मौके पर मौत हो गई। अन्य दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बदायूं रेफर किया गया। प्रवेश...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरWed, 12 March 2025 12:30 AM
share Share
Follow Us on
बाइकों की टक्कर में युवक की मौत, दो लोग गंभीर

कलान, संवाददाता। बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। कलान थाना क्षेत्र के परौर रोड पर धर्म कांटा के पास आमने-सामने दो बाइकों की टक्कर हो गई, जिसमें एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अन्य दो बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को बदायूं रेफर किया गया है। कलान क्षेत्र के गांव गुलौथी निवासी 24 वर्षीय प्रवेश मीरानपुर कटरा से मजदूरी कर मोटरसाइकिल से वापस अपने गांव लौट रहा था। इसी दौरान कलान की तरफ से आ रही मोटरसाइकिल सवार रूपेश व रामराज तथा प्रवेश की आमने-सामने मोटरसाइकिलों की टक्कर हो गई। जिसमें प्रवेश की मौके पर मौत हो गई। वहीं रुपेश और रामराज गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को कलान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को बदायूं रेफर कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।