जीएफ कालेज में होगा दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में जीएफ कॉलेज और गेडू कॉलेज भूटान के सहयोग से 1-2 मई को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और वैश्विक विकास विषय पर एक अंतरराष्ट्रीय सेमिनार आयोजित किया जा रहा है। इसमें नेपाल, भूटान, नाइजीरिया,...

शाहजहांपुर। जीएफ कॉलेज के कॉमर्स और बीबीए विभाग तथा गेडू कॉलेज आफ बिजनेस स्टडीज़ भूटान और नॉवेल एकेडमी पोखरा नेपाल के संयुक्त तत्वाधान में 1-2 मई को आर्टिफिशियल इंटलीजेंस एंड ग्लोबल डेवलपमेंट विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। प्राचार्य प्रो. मोहसिन हसन खां ने बताया कि सेमिनार में नेपाल, भूटान नाइजीरिया, साउथ कोरिया व भारत के लगभग 500 विद्वान, शोधार्थी एवं छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगे और एआई के उपयोग एवं संभावनाओं पर विचार-विमर्श करेंगे। विभिन्न देशों के साथ जीएफ कॉलेज द्वारा एमओयू हस्ताक्षर किए जाएंगे. जिससे महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शोधार्थियों को शिक्षा के वैश्विक अवसर प्राप्त हो सकेगे।
सेमिनार संयोजक वाणिज्य विभागागाध्यक्ष डा.पुनीत मनीषी ने बताया कि पहले सत्र में नेपाल से श्री विशेश्वर आचार्य, भूटान से डा. शेवांग फुंशो, अयोध्या से डा. मिर्ज़ा शाह साहब, एसएस कॉलेज से प्रोफेसर अनुराग अग्रवाल अपने विचार व्यक्त करेंगे। आयोजन सचिव डा. अनमोल सक्सेना ने बताया कि सेमिनार में प्रस्तुत किए जान वाले शोधपत्रों की पुस्तक का विमोचन भी किया जाएगा। दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार का उद्घाटन सुबह 10 बजे महाविद्यालय के कमेटी हॉल में किया जाएगा। प्राचार्य प्रो. मोहसिन हसन खां ने सेमिनार का ब्रोशर प्रस्तुत किया। सेमिनार समन्वयक प्रो. फैयाज अहमद, सैयद अनीस अहमद, सैयद औरंगज़ेब, डा. स्वप्निल यादव आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।