Severe Traffic Jam on State Highway 43 in Kalan E-Rickshaws and Illegal Vehicles to Blame कलान हाईवे पर जाम के दौरान वाहन रेंगते रहे, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsSevere Traffic Jam on State Highway 43 in Kalan E-Rickshaws and Illegal Vehicles to Blame

कलान हाईवे पर जाम के दौरान वाहन रेंगते रहे

Shahjahnpur News - कलान में मुरादाबाद-फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे 43 पर एक भयंकर जाम लग गया। जाम में साइकिल सवार और पैदल राहगीर भी फंसे रहे। पुलिस की अनुपस्थिति से समस्या और बढ़ गई, जबकि ई-रिक्शा और डग्गामार वाहनों ने जाम...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरFri, 14 March 2025 03:02 AM
share Share
Follow Us on
कलान हाईवे पर जाम के दौरान वाहन रेंगते रहे

कलान, संवाददाता। कलान में हाई-वे पर भयंकर जाम लग गया।जाम में वाहन रेंगते नजर आ रहे थे।वहीं रोजाना रहने वाली पुलिस कहीं नजर नहीं आ रही थी। गुरुवार को मुरादाबाद-फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे 43 पर दोपहर में जाम लग गया।जाम इस कदर लगा कि साइकिल सवार तक नहीं निकल पा रहे थे।पैदल राहगीर भी जाम में फंसे नजर आ रहे थे। स्टेट हाईवे पर हर रोज वाहनों का लंबा जाम लगना आत बात हो गई। है।ई-रिक्शा चालकों ने जाम में इजाफा कर दिया है।वहीं हाई-वे की पटरी पर फल आदि के ठेले लगे रहते हैं।जाम लगने का सबसे बड़ा कारण है कि ई- रिक्शा व डग्गामार वाहन बताए जा रहे है। एक घंटे तक जाम लगा रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।