Beautiful Description of Friendship and Devotion at Sundarkand Program दूध, पानी की मित्रता से पानी भी दूध के भाव बिक जाता है:राज राजेश्वर महाराज, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsBeautiful Description of Friendship and Devotion at Sundarkand Program

दूध, पानी की मित्रता से पानी भी दूध के भाव बिक जाता है:राज राजेश्वर महाराज

Shamli News - नगर में आयोजित सुंदरकांड कार्यक्रम में कथा व्यास ने दूध और पानी की मित्रता का वर्णन किया। उन्होंने राम और हनुमान की भक्ति और त्याग पर जोर दिया। कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालु भाव विभोर हो गए और...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीWed, 21 May 2025 01:07 AM
share Share
Follow Us on
दूध, पानी की मित्रता से पानी भी दूध के भाव बिक जाता है:राज राजेश्वर महाराज

नगर में आयोजित सुंदरकांड कार्यक्रम के दौरान कथा व्यास ने मित्रता और भक्ति का सुंदर वर्णन किया इस दौरान उन्होंने दूध और पानी की मित्रता का सुंदर वर्णन किया। थानाभवन नगर के मोहल्ला चौधरानपट्टी में बड़े मंगलवार को सुन्दर काण्ड पाठ का आयोजन किया गया इस अवसर पर राज राजेश्वर महाराज ने कहा कि राम ओर हनुमान एक दूसरे में पूर्ण रूप से समर्पित है। हनुमान ने अपना संपूर्ण जीवन सीताराम की सेवा में समर्पण कर दिया। हमको राम ओर हनुमान से शिक्षा लेनी चाहिए और भक्त ओर भगवान की भांति रिश्तों को अनुपालन करे जैसे पानी ने दूध से मित्रता की और उसमे समा गया जब दूध ने पानी का समर्पण देखा तो उसने कहा मित्र तुमने अपने स्वरुप का त्याग कर मेरे स्वरुप को धारण किया है अब मैं भी मित्रता निभाऊंगा और तुम्हे अपने मोल बिकवाऊंगा ।

दूध बिकने के बाद जब उसे उबाला जाता है तब पानी कहता है अब मेरी बारी है मै मित्रता निभाऊंगा और तुमसे पहले मै चला जाऊँगा । दूध से पहले पानी उड़ता जाता है जब दूध मित्र को अलग होते देखता है तो उफन कर गिरता है और आग को बुझाने लगता है, जब पानी की बूंदे उस पर छींट कर उसे अपने मित्र से मिलाया जाता है तब वह फिर शांत हो जाता है। पर इस अगाध प्रेम में थोड़ी सी खटास निम्बू की दो चार बूँद डाल दी जाए तो दूध और पानी अलग हो जाते हैं थोड़ी सी मन की खटास अटूट प्रेम को भी मिटा सकती है।अतः जीवन में किसी भी रिश्ते में शक ओर शंका जैसी खटास नहीं होनी चाहिए।व्यक्ति चाहे कितने भी ऊचे स्तर पर भी सफल हो अगर उसका मन शांत नहीं है तो वह सफल नहीं है। और जो व्यक्ति समाज मे कितने भी नीचे स्तर पर कार्य क्यू ना कर रहा हो यदि उसका मन सदैव शांत,शीतल और आनंदित है वो ही व्यक्ति सफल है। सुन्दर काण्ड हमें सेवा ,संस्कार ,भक्ति, प्रेम ,चिंतन,चातुर्य,विवेकी, करुणा, वात्सल्य,आदि जैसे गुण प्रदान करता है इस अवसर प्रवचन सुन श्रृध्धालु नर नारी भाव विभोर हो गये

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।