Jain Guru Achieves Peace and Happiness Message in Saharanpur आर्यिका श्री 105 आर्षमति माता जी संसघ हुआ नगर में मंगल प्रवेश, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsJain Guru Achieves Peace and Happiness Message in Saharanpur

आर्यिका श्री 105 आर्षमति माता जी संसघ हुआ नगर में मंगल प्रवेश

Shamli News - जैन गुरु मां गणिनी आर्यिका श्री 105 आर्षमति माता जी का नगर में मंगल प्रवेश हुआ। उन्होंने श्रद्धालुओं को धर्म पालन से शांति और सुख का संदेश दिया। माता जी ने भगवान पार्श्वनाथ जी की महिमा का वर्णन करते...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीFri, 18 April 2025 02:30 AM
share Share
Follow Us on
आर्यिका श्री 105 आर्षमति माता जी संसघ हुआ नगर में मंगल प्रवेश

जैन गुरु मां गणिनी आर्यिका श्री 105 आर्षमति माता जी संसघ का नगर मे मंगल प्रवेश श्रद्धा भक्ति के साथ जैन श्रद्धालुओ द्वारा स्वागत कर कराया। इस दौरान उन्होने श्रद्धालुओ को धर्म पालन से शान्ति एवं सुख का संदेश दिया। श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र जलालाबाद में गुरुवार की सुबह जैन सन्यासिनी गुरु मां गणिनी श्री 105 आर्षमति माता जी ससंघ का नगर मे नानौता सहारनपुर की और से मंगल प्रवेश हुआ ।मन्दिर समिति के सदस्य एवंज ैन श्रद्धालुओ ने दभेडी टोल प्लाजा से उनका भव्य स्वागत कर नगर मे प्रवेश कराया । मंदिर में पहुंचते ही माता जी ने भगवान पार्श्वनाथ जी के दर्शन किये व सभी श्रद्धालुओ को भगवान पार्श्वनाथ की महिमा के बारे में बताया कि संसार में धर्म नीतियों का प्रकाश लेकर आये और ऐसे जीवन मूल्यों की स्थापना की. जिनके माध्यम से धर्म एक नये रूप में प्रस्तुत हुआ. उनकी साधना की कसौटी थी- ‘शुद्ध आत्मा में धर्म का स्थिरीकरण. उन्होंने हमें बताया कि बिना पवित्रता धर्म आचरण नहीं बन सकता. उन्होंने मनुष्य को कर्मवीर बनने का संदेश दिया, पुरुषार्थ से भाग्य बदलने का सूत्र दिया. उन्होने कहा कि यदि धर्म इस जन्म में शांति और सुख नहीं देता है, तो उससे पारलौकिक शांति की कल्पना करना व्यर्थ है. इस दौरान क्षेत्र कमेटी के मंत्री सुशील कुमार जैन, अनिल जैन ,हर्ष जैन, रोबिन जैन, अर्पण जैन, राहुल जैन, सतीश जैन , प0 सनत जैन, सचिन जैन आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।