Man Attacked by Wife s Lover and Family in Hurmajpur Village पत्नी के प्रेमी ने परिजनों के साथ मिलकर घर में घुसकर बोला हमला, घायल, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsMan Attacked by Wife s Lover and Family in Hurmajpur Village

पत्नी के प्रेमी ने परिजनों के साथ मिलकर घर में घुसकर बोला हमला, घायल

Shamli News - गांव हुरमजपुर में एक व्यक्ति पर उसकी पत्नी के प्रेमी और उसके परिजनों ने धारदार हथियार से हमला किया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSat, 12 April 2025 02:19 AM
share Share
Follow Us on
पत्नी के प्रेमी ने परिजनों के साथ मिलकर घर में घुसकर बोला हमला, घायल

थाना क्षेत्र के गांव हुरमजपुर में पत्नी के प्रेमी व उसके परिजनों ने जबरन घर मे घुसकर व्यक्ति पर धार धार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल का उपचार के लिए शामली भर्ती कराया गया। घटना के संबंध में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर महिला सहित चार लोगों के विरुद्ध मामला पंजीकृत करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी। थाना क्षेत्र के गांव हुरमजपुर निवासी माही उर्फ नवीन ने पुलिस को तहरीर देते बताया कि पीड़िता के भाई अरविन्द का विवाह सुमन निवासी गन्नौर हरियाणा के साथ सम्पन्न हुआ था। अरिवन्द की पत्नी के सम्बन्ध पडोस के ही रहने वाले ऋषभ पुत्र सुभाष के साथ हो गए थे, अरविन्द के विरोध करने पर लगभग चार वर्ष पूर्व वह घर छोडकर ऋषभ के साथ चली गई थी। जिसके चलते अरविन्द ने गांव के ही गणमान्य लोगों के सामने अपने मामले का समाधान कराने का अनुरोध किया था। जिस पर गांव में पचायत कर उसके मामले के समाधान कराने का आश्वासन दिया था। जिसका पता चलने पर रात्रि के समय ऋषभ अपने भाई विनीत, पिता सुभाष व मां अमरेश के साथ पीड़िता के भाई के घर पहुंचे तथा घर का दरवाजा तोडकर पीड़िता के भाई अरविन्द के ऊपर धारदार हथियार से जान लेवा हमला करते हुए उसका गला दबाकर मारने का प्रयास किया। शोर शराबा होने पर उक्त लोग अरविन्द को जान से मारने की धमकी देते हुए गभीर रूप से घायल अवस्था में मरणासन्न कर छोड गए। जिसके बाद घायल को कांधला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया जहां से उसे जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया था। जहां पर वह उपचार के लिए भर्ती है। पीड़िता ने पुलिस को महिला सहित चार लोगों के विरुद्ध नामजद तहरीर देकर अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने घटना के संबंध में मामला पंजीकृत करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।