बिडौली मार्ग पर बाइको की भिडंत से दो युवक घायल,उपचार कराया
Shamli News - बिडोली मार्ग पर सुंदरनगर गांव के निकट दो बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में अंकित और साजिद गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों ने उन्हें सड़क से उठाकर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां...

बिडोली मार्ग पर सुंदरनगर गांव के निकट दो बाइकों की आपस मे भिडंत हो गई। जिसमें दोनो बाइक सवार युवक घायल हो गये। आसपास के ग्रामीणों ने घायलों को सडक से उठाकर अस्पताल मे भर्ती कराया और उपचार कराया। चौसाना के सुंदर नगर गांव मे पीर के निकट दो बाइको की आपस मे भिडंत हो गई। जिसमे अंकित निवासी जहानपुरा करनाल से लौट रहा था जबकि साजिद निवासी कुंडाकला मजरा बसी जिला सहारनपुर अपने गांव जा रहा था। बाइको की भिंडत मे साजिद व अंकित गम्भीर रूप से घायल हो गये। आसपास के लोगो ने घायलो को सडक से उठाकर स्थानीय अस्पताल मे भर्ती कराया। उपचार के बाद युवको की हालात स्थिर हुई। हादसे मे घायल युवको ने कोई कानूनी कार्यवाह नही की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।