जिले में 15 हजार मिट्रिक टन के सापेक्ष दो हजार दो मिट्रिक टन हुई गेंहू की खरीद
Shamli News - के कर्मी कर रहे किसानों को प्रेरित- रजिस्ट्रेशन के आधे भी किसान अभी तक नही आये गेंहू बेचने- जिले भर से 2340 किसानों ने कराया है

मंडल में जिला शामली ने गेहूं खरीद के मामले 529 किसानों से 2 हजार मिट्रिक टन गेहूं खरीद कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जिले में शासनादेश पर 17 मार्च से 30 गेहूं क्रय केंद्र संचालित किए गए है। जिन पर किसानों से गेहूं की खरीद की जानी शूरू हो गई है। जिले के सभी केन्द्रों पर 529 किसानो से अभी तक 2 हजार 2 मिट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। जिले भर से करीब 2340 से अधिक किसानों ने अभी तक अपना गेहूं बेचने के लिए पंजीकरण करा लिया हैं। जिसके चलते मंडल में अभी तक जिला प्रथम स्थान पर है। जिले में किसानों से गेहूं खरीद के लिए 30 गेहूं क्रय केंद्र गनाए गए है जों जिले में 17 मार्च से संचालित किए गए है। जिले को शासन स्तर से 15 हजार मीट्रिक टन गेहूं किसानों से खरीद के लिए लक्ष्य मिला है। जो कि पिछले साल के लक्ष्य का आधा है। इस बार किसानों से गेहूं खरीद के लिए शासन ने गेहूं का प्रति कुतंल के हिसाब से 2425 रुपयें मूल्य निरधारित किया है। वही अभी तक जिले भर के करीब 2340 किसानों ने अपना गेहूं बेचने के लिए अपना पंजिकरण करा लिया है। विभाग के कर्मचारियों द्वारा गांव-गांव जाकर किसानों से गेहूं बेचने के लिए पंजीकरण कराने के लिए बैठक कर जागरूक किया जा रहा है। लगातार किसानों से विभाग के कर्मचारियों द्वारा बैठक कर बताया जा रहा है कि किसान द्वारा गेहूं क्रय केन्द्र पर गेहूं बेचने के लिए 24 घंटे बाद ही किसान के खाते में भूगतान कर दिया जाएगा। इस साल किसानों को 150 रुपये प्रति कुंतल के हिसाब से अधिक मिलेगें।
जिले के इन केंद्रों पर होगी गेहूं खरीद
शामली मंडी, झिंझाना एट शामली, थानाभवन ए, मंडी ए, थानाभवन ए, मंडी बी, कैराना में आर्यपुरी, सिक्का, महावतपुर, हसनपुर लुहारी, हरड़ फतेहपुर, गढ़ी अब्दुल्ला खा, कांधला, गंगेरु, भरा, ऊन, बल्ला माजरा, चौसाना, हथछौया, चौसाना, रंगाना, डूंडूखेड़ा आदि केंद्र रहेंगे।
कोट-
जिले में अभी तक 2002 मिट्रिक टन गेहूं की खरीद 529 किसानों से की गई है। शासनादेश पर विभाग द्वारा जिलेभर में 30 गेहूं क्रय केंद्र बनाए गए है। जिन पर किसान आपना गेहूं बेच सकते हैं जिसके लिए करीब 2340 किसानों ने अभी तक पंजिकरण भी करा लिया है। वहीं पिछले साल की अपेक्षा इस साल किसानों को 150 रूपये प्रति कुंतल के हिसाब से गेहूं की किमत अधिक दी जाएगी।
प्रज्ञा शर्मा, जिला विपनण अधिकारी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।