Violent Assault on Meter Reader in Lavva Village Video Goes Viral लाव्वा तिराहे पर युवक को अगवा कर मारपीट का आरोप,घटना का विडियो वायरल, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsViolent Assault on Meter Reader in Lavva Village Video Goes Viral

लाव्वा तिराहे पर युवक को अगवा कर मारपीट का आरोप,घटना का विडियो वायरल

Shamli News - थानाभवन मार्ग के लाव्वा गांव में एक मीटर रीडर पर जानलेवा हमला किया गया। आरोप है कि चार युवकों ने पीड़ित आकाश को बंधक बना कर पीटा, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीMon, 14 April 2025 01:59 AM
share Share
Follow Us on
लाव्वा तिराहे पर युवक को अगवा कर मारपीट का आरोप,घटना का विडियो वायरल

थानाभवन मार्ग के लाव्वा गांव के निकट एक मीटर रीडर पर जानलेवा हमला करते हुए मारपीट का आरोप लगा है। आरोप है कि आरोपियों ने बंधक बनाकर पीटा, इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें आरोपी पर प्रेमिका से मिलने के दौरान पकड़ने के बाद पीटने की बातें हो रही है। हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। आकाश निवासी गढ़ी पुख्ता मीटर रीडर के पद पर विद्युत विभाग में ठेके पर संविदा की नौकरी करता है। शनिवार की शाम को चौसाना चौकी क्षेत्र के गांव लाव्वादाउदपुर निकट आरेापी युवक को खेडी खुशनाम के चार युवकों ने पकड़ लिया और मारपीट की। पीड़ित आकाश के पिता ने तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि आरोप युवक पीड़ित को खेडी खुशनाम ले गये और बंधक बनाकर पीटा, जिससे उसकी हालात बिगड़ गई और अस्पताल की गाड़ी से ऊन चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां से पीड़ित को मेरठ रेफर कर दिया गया। आकाश के पिता सतीश कुमार सैनी की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमें को दर्ज कर लिया है। वहीं, पीड़ित की हालात गंभीर बताई गई है।

उधर, घटना से संबंधित एक वीडियो वायरल होना बताया गया है। जिसमें आकाश के साथ कुछ युवक-युवती से मिलने पर मारपीट का आरोप लगा रहे हैं। हालांकि, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।