Court Denies Bail to Fake Teacher Using Forged Documents in Shravasti फर्जी शिक्षक की जमानत याचिका खारिज, Shravasti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsCourt Denies Bail to Fake Teacher Using Forged Documents in Shravasti

फर्जी शिक्षक की जमानत याचिका खारिज

Shravasti News - श्रावस्ती में फर्जी कागजात से शिक्षक की नौकरी करने वाले सुशील कुमार की जमानत को न्यायालय ने खारिज कर दिया। सुशील कुमार को 5 मार्च को गिरफ्तार किया गया था। खंड शिक्षा अधिकारी ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीWed, 2 April 2025 06:50 PM
share Share
Follow Us on
फर्जी शिक्षक की जमानत याचिका खारिज

श्रावस्ती,संवाददाता। फर्जी कागजात से शिक्षक की नौकरी करने वाले फर्जी शिक्षक की जमानत को न्यायालय ने खारिज कर दिया। पांच मार्च को फर्जी शिक्षक पर केस दर्ज करके जेल भेज दिया गया था। तभी से जेल में बंद है। पांच मार्च 2025 को खंड शिक्षा अधिकारी जमुनहा सतीश कुमार ने थाना हरदत्तनगर गिरन्ट में लिखित प्रार्थना पत्र देकर सुशील कुमार सहायक शिक्षक प्राथमिक विद्यालय भवानीपुरवा विकासखंड जमुनहा के विरुद्ध फर्जी एवं कूट रचित प्रमाण पत्र से सर्विस करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी शिक्षक सुशील कुमार को जेल भेज दिया था। आरोपी की ओर से जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रावस्ती की अदालत पर जमानत प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया था। जमानत प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए अपर जिला सत्र न्यायाधीश निर्दोष कुमार ने अपर जिला शासकीय अधिवक्ता सत्येंद्र बहादुर सिंह के प्रभावी विरोध को स्वीकार करते हुए सुशील कुमार बर्खास्त सहायक शिक्षक का जमानत प्रार्थना पत्र खारिज कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।