नहर की पटरी पर दुकानदारों का अवैध कब्जा
Shravasti News - गिलौला। संवाददाता विकास क्षेत्र गिलौला की ग्राम पंचायत चेतिया मुरार के सरयू नहर की

गिलौला। संवाददाता विकास क्षेत्र गिलौला की ग्राम पंचायत चेतिया मुरार के सरयू नहर की पटरी पर अवैध कब्जा हो गया है। गिलौला लक्ष्मण नगर मुख्य मार्ग पर सरयू नहर खंड पंचम पर पुल बना हुआ है। पुल के बगल से नहर की पटरी पर अवैध कब्जा हो गया है। इससे आने जाने वाले लोगों को परेशानी होती है।
नहर की पटरी पर लोगों ने दुकानें खोल ली हैं और दुकानदार फूस की झोपड़ी बनाकर कब्जा कर लिए हैं। किसी ने पल्ली बांध रखा है। तो किसी ने गुमटी रख लिया है। इन दुकानों के आस पास में शराब के ठेके की दुकानें हैं। जिसके कारण इन दुकानों पर रात में शराबियों की भीड़ रहती है। इससे आने जाने वाले लोगों को परेशानी होती है। नहर की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं। नहर की जमीन पर अवैध कब्जा रोकने का कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। इसलिए दिन प्रतिदिन दुकानों की संख्या बढ़ती जा रही है।
नहर की पटरी पर हो रही कटान
एक ओर नहर की पटरी पर अवैध कब्जा होता जा रहा है। वहीं दूसरी ओर नहर भी पटरी की कटान कर रही है। इससे नहर की पटरी का अस्तित्व समाप्त होता जा रहा है। नहर की कटान को रोकने के लिए भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इससे नहर की पटरी समाप्त होती जा रही है। स्थानीय लोगों ने नहर की पटरी से अवैध कब्जा हटवाने और कटान रोकने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।