Police Conducts Riot Control Drill in Shrawasti for Upcoming Festivals पुलिस लाइन में हुआ बलवा ड्रिल का अभ्यास, Shravasti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsPolice Conducts Riot Control Drill in Shrawasti for Upcoming Festivals

पुलिस लाइन में हुआ बलवा ड्रिल का अभ्यास

Shravasti News - श्रावस्ती में पुलिस लाइन में बलवा माकड्रिल का आयोजन किया गया। इस अभ्यास का उद्देश्य दंगा और असामाजिक भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस की तत्परता और दक्षता को बढ़ाना था। 200 से अधिक पुलिस अधिकारियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीMon, 14 April 2025 06:13 PM
share Share
Follow Us on
पुलिस लाइन में हुआ बलवा ड्रिल का अभ्यास

श्रावस्ती, संवाददाता। शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सोमवार को पुलिस लाइन में बलवा माकड्रिल अभ्यास का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस कर्मचारियों को आपात स्थिति से निपटने का अभ्याय कराया गया। इस दौरान विभिन्न गतिविधियों से भीड़ नियंत्रण आदि का तरीका सिखाया गया। आगामी त्योहार व वक्फ संशोधन विधेयक के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया के नेतृत्व में पुलिस लाइन भिनगा में बलवा ड्रिल अभ्यास आयोजित किया गया। जिसमें 200 से अधिक पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। इस अभ्यास का उद्देश्य किसी भी आपात स्थिति, विशेषकर दंगा या असामाजिक भीड़ के नियंत्रण में पुलिस बल की तत्परता, दक्षता व संयमित बल प्रयोग की रणनीति को समझाना था। ड्रिल के दौरान टियर गैस गन, एंटी राइट गन, चिली बम सहित विभिन्न दंगा नियंत्रण उपकरणों के प्रयोग का प्रशिक्षण दिया गया। बलवा नियंत्रण की सम्पूर्ण प्रक्रिया को 10 अलग-अलग टीमों की ओर से प्रदर्शित किया गया। जिसमें एलआईयू की ओर अभिसूचना संकलन, नागरिक पुलिस की ओर से भीड़ को समझाना, चेतावनी जारी करना, अग्निशमन दल की ओर से पानी का छिड़काव, टीयर गैस स्क्वाड की ओर से अश्रु गैस का प्रयोग और लाठी पार्टी की ओर से न्यूनतम बल प्रयोग जैसे सभी चरणों का अभ्यास शामिल रहा। साथ ही घायलों की तत्काल सहायता के लिए प्राथमिक चिकित्सा पार्टी व एम्बुलेंस की तैनाती तथा भीड़ के नियंत्रण के उपरांत पिकेट व्यवस्था के लिए रिजर्व बल की तैनाती भी अभ्यास का हिस्सा रहा। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव आदि अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।