थाना समाधान दिवस पर भूमि व नाली विवाद के मामलों की रही भरमार
Siddhart-nagar News - 12 एसआईडीडी 37: पथरा बाजार में थाना समाधान दिवस पर सुनवाई करते डीएम डॉ राजागणपति आर व एसपी डॉ अभिषेक महाजन

सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। पथरा बाजार में थाना समाधान दिवस पर सुनवाई करने डीएम डॉ.राजागणपति आर व एसपी डॉ.अभिषेक महाजन पहुंचे थे। इस दौरान पेश अधिकांश मामले भूमि व नाली विवाद से संबंधित पेश हुए। डीएम ने मामलों का निस्तारण समय सीमा के अंदर करने का मातहतों को निर्देश दिया।
डीएम ने एक-एक फरियादियों की फरियाद सुनी। उन्होंने सुनवाई के बाद एसडीएम बांसी को अधिक विवादित प्रकरण में टीम गठित कर हल्का लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक को मामले का निस्तारण कराने का निर्देश दिया। सभी हल्का लेखपाल, राजस्व निरीक्षक को साथ लेकर मौके पर जाकर नाली का विवाद, चकमार्ग का विवाद व जमीन बंटवारा व अवैध कब्जा/पट्टा प्रकरणों को ग्रामवासियों का बयान लेकर निस्तारित करने को कहा। कहा आवश्यकता पड़ने पर पुलिस बल के साथ मौके पर जाएं। अधिकतम प्रकरणों को निस्तारण कराकर ही लौटें। प्रकरण लंबित न रखा जाएं। कहा कि यदि कोई व्यक्ति सार्वजनिक मार्ग पर अवैध रूप से कब्जा किया है तो उसके विरुद्ध हल्का लेखपाल मुकदमा दर्ज कराएं। डीएम ने थाना समाधान दिवस में आए सभी शिकायतकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि आपस में मिलकर रहें। किसी प्रकार का लड़ाई-झगड़ा न करें। जो भी प्रकरण आए हैं उसका निस्तारण मौके पर जाकर राजस्व के अधिकारी/कर्मचारी कराएंगे। इस दौरान एसडीएम शशांक शेखर राय, तहसीदार विंद्रेश गुप्त आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।