पिकअप की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत, भाभी व बेटी घायल
Siddhart-nagar News - चित्र परिचयपिकअप की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत, भाभी व बेटी घायलपिकअप की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत, भाभी व बेटी घायलपिकअप की ठोकर से बाइक सवार

डुमरियागंज (सिद्धार्थनगर), हिन्दुस्तान टीम। डुमरियागंज थाना क्षेत्र में पिकअप की ठोकर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसकी बेटी और भाभी घायल हो गईं। उसकी भाभी को गंभीर हालत के कारण बेंवा सीएचसी से बस्ती रेफर कर दिया गया।
मिश्रौलियामाफी गांव निवासी सुनील कुमार (35) पुत्र गेनई प्रसाद बेटी रिया (5) भाई अनिल कुमार की पत्नी इंद्रावती 36 को लेकर अगया स्थित जन सेवा केंद्र पर पैसा निकालने गया था। लौटते समय चौराहे पर स्थित घर से दो सौ मीटर दूरी पर था कि डुमरियागंज से भड़रिया की ओर जा रही एक पिकअप ने ठोकर मार दी। इससे तीनों घायल होकर सड़क पर गिर गए। घायलों को बेवा सीएचसी ले जाते समय रास्ते में सुनील कुमार ने दम तोड़ दिया। उसकी भाभी इंद्रावती को सिर में गंभीर चोट लगने के कारण बेवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से बस्ती रेफर कर दिया गया। वहीं मासूम रिया के दाहिने पैर और सिर में चोट लगने की वजह से मरहम पट्टी कर घर भेज दिया गया है। युवक का शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इंस्पेक्टर श्याम सुंदर तिवारी ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।