80 Workers Protest for Pending Wages at ACC Company Partial Payment Made मजदूरों की एक माह की मजदूरी का हुआ भुगतान, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra News80 Workers Protest for Pending Wages at ACC Company Partial Payment Made

मजदूरों की एक माह की मजदूरी का हुआ भुगतान

Sonbhadra News - सलईबनवा एसीसी कम्पनी के 80 मजदूरों ने बकाया मजदूरी को लेकर प्रदर्शन किया। अधिकारियों के हस्तक्षेप पर मजदूरों को दो माह में से एक माह की मजदूरी का भुगतान किया गया। अभी भी एक माह की मजदूरी बाकी है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रSat, 3 May 2025 04:52 PM
share Share
Follow Us on
मजदूरों की एक माह की मजदूरी का हुआ भुगतान

डाला, हिन्दुस्तान संवाद। सलईबनवा एसीसी कम्पनी के 80 मजदूरों की बकाया दो माह की मजदूरी में एक माह की मजदूरी का अधिकारियों के हस्तक्षेप पर भुगतान किया गया। अभी भी मजदूरों की एक माह की मजदूरी बकाया है। मजदूरी भुगतान को लेकर शुक्रवार को मजदूरों ने एसीसी कंपनी गेट पर प्रदर्शन किया था। एसीसी कम्पनी के प्रयागराज इंफ्रा इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड में कार्यरत थे। कम्पनी द्वारा अस्सी मजदूरों का दो महीने की मजदूरी भुगतान किए ठेकेदार काम बंद करके भाग गया। इसको लेकर शुक्रवार की सुबह लगभग 80 मजदूरों की दो महीने से मजदूरी न मिलने के कारण सभी मजदूरों ने शुक्रवार को एसीसी गेट पर पहंुच नारेबाजी करने लगे।

नारेबाजी होते ही आनन फानन में एसीसी कम्पनी के सिक्योरिटी इंचार्ज आरपी सिंह समझा बुझाकर देर सायंकाल एक महीने का भुगतान देकर मामले को शांत कराया। प्रयागराज इंफ्रा इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड के फीटर ओमप्रकाश ने बताया कि सलाईबनवा स्थित एसीसी सीमेंट कंपनी में मजदूरों का एक माह का भुगतान कर दिया गया है। एक माह के शेष मजदूरी का भुगतान सात मई को करने का आश्वासन कंपनी ने दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।