Villagers Protest for Replacement of Faulty Transformer in Kosam Kholi Tola छह माह से ट्रांसफार्मर खराब होने के विरोध में प्रदर्शन, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsVillagers Protest for Replacement of Faulty Transformer in Kosam Kholi Tola

छह माह से ट्रांसफार्मर खराब होने के विरोध में प्रदर्शन

Sonbhadra News - बभनी के ग्राम पंचायत रंदह के कोसम खोली टोला में ग्रामीणों ने छह माह से खराब ट्रांसफार्मर की शिकायत न सुनने पर प्रदर्शन किया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर शीघ्र ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया तो वे आंदोलन...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रSat, 1 Feb 2025 04:48 PM
share Share
Follow Us on
छह माह से ट्रांसफार्मर खराब होने के विरोध में प्रदर्शन

बभनी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत रंदह के कोसम खोली टोला में छह माह से ट्रांसफार्मर खराब होने के बाद भी नहीं लगाए जाने के विरोध में ग्रामीणों ने शनिवार को प्रदर्शन किया। विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चेतावनी दी अगर शीघ्र ही ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया तो आंदोलन किया जाएगा। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विकास खंड बभनी के ग्राम पंचायत रंदह के कोसम खोली टोला में छह माह से 16 केवी का ट्रांसफार्मर खराब है। जिसके चलते ग्रामीणों को अंधेरे में रात गुजारनी पड़ रही है। ग्रामीण रामदास, रामसुंदर, बाबूलाल, भगवान दास, शिवनरायन, बुझावन, जयश्री, हरिकिसुन, फौदार, रामलखन ने कहा कि ट्रांसफार्मर बदलने के लिए विभाग को कई बार शिकायत की गई, लेकिन ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कहा कि शिकायत के 72 घंटे में ट्रांसफार्मर बदलने का दावा भी खोखला होते नजर आ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि विगत छह माह से ट्रांसफार्मर खराब होने के बावजूद नहीं बदला जा रहा है। टोल फ्री नंबर पर शिकायत के बाद भी ट्रांसफार्मर विभाग ने नहीं बदला। जिस कारण ग्रामीणों को पेयजल सुविधा, इलेक्ट्रानिक उपकरण सहित अंधेरे में रात गुजारने को विवश हैं। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कार्यवाही की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।