गर्लफ्रेंड के साथ होटल आए चोकी इंचार्ज की पिटाई, पुलिस ने आरोपी को लंगड़ा कर पकड़ा
यूपी के मेरठ में दरोगा गर्लफ्रेंड के साथ होटल पहुंचा था। बाहर निकलते ही कुछ युवकों ने चोकी इंचार्ज दरोगा की जमकर पिटाई कर दी है। चौकी इंचार्ज हाजिर को लाइन हाजिर कर दिया गया है। वहीं पुलिस ने मुख्य आरोपी को मुठभेड़ के बाद लगड़ा कर गिरफ्तार कर लिया है।

मेरठ में सरूरपुर के भूनी चौराहे के पास स्थित एक होटल में महिला मित्र के साथ पहुंचे थे। होटल से निकलते ही भूनी चौकी प्रभारी को कुछ युवकों ने जमकर पीटा। आरोपी युवकों ने होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर निकाल ली और फरार हो गए। एसएसपी ने चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है और जांच एसपी देहात को दी है। इसके बाद गुरुवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी को मुठभेड़ के बाद लगड़ा कर गिरफ्तार कर लिया है।
भूनी पुलिस चौकी से करीब सौ मीटर दूरी पर होटल है। आरोप है बुधवार को भूनी चौकी प्रभारी अमित चौधरी सिविल ड्रेस में एक महिला मित्र के साथ होटल पहुंचे। कुछ स्थानीय युवकों ने दरोगा को महिला मित्र के साथ अंदर जाते देख लिया। युवकों ने अपने साथी बुला लिए और दरोगा को होटल में महिला मित्र के साथ होने की सूचना अन्य लोगों को भी दी। इसके बाद उन्होंने दरोगा को महिला के साथ बाहर निकलते ही पकड़ लिया। दरोगा ने विरोध किया तो युवकों ने दरोगा से मारपीट कर दी। लोगों ने घटना की सूचना थाना पुलिस को दी। पुलिस को देख आरोपी मौके से फरार हो गए। मारपीट में भूनी चौकी प्रभारी घायल हो गए। पुलिस ने घायल दरोगा को मेडिकल के लिए भेजा।
चौकी प्रभारी को किया लाइन हाजिर: एसएसपी मेरठ डॉ विपिन ताडा में घटना की जानकारी के बाद चौकी प्रभारी अमित चौधरी को लाइन हाजिर कर दिया गया। इस पूरे प्रकरण में जांच एसपी देहात डॉ राकेश कुमार मिश्रा को दी गई है। वहीं, आरोपियों के खिलाफ होटल के मैनेजर की तहरीर पर लूट और हमले का मुकदमा दर्ज किया गया है।
मुठभेड़ में पकड़ाया आरोपी
दरोगा के साथ मारपीट करने वाले शातिर अपराधी निक्की तालियान को पुलिस ने मुठभेड़ में लगड़ा कर पकड़ा। पुलिस से गुरुवार तड़के मुठभेड़ हो गई। आरोपी ने पुलिस की पिस्टल छीन कर भागने का प्रयास किया और फायरिंग के बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली निक्की के पैर में लगी और घायल होकर गिर गया। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है।