तुरकिये तथा अजरबेजान के आर्थिक बहिष्कार का निर्णय
Sultanpur News - सुलतानपुर में व्यापारियों ने तुरकिये और अजरबेजान का आर्थिक बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। उन्होंने अमहट मण्डी में इन देशों के खिलाफ नारे लगाए और अपने देश के उत्पादों को बेचने का संकल्प लिया।...

सुलतानपुर। व्यापारियों ने तुरकिये तथा अजरबेजान का आर्थिक रूप से बहिष्कार का निर्णय लिया है। इस सिलसिले में व्यापारी मुखर हो चुके हैं। बुधवार को व्यापारियों ने अमहट मण्डी में इन दोनों देशों के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। आर्थिक बहिष्कार की आवाज बुलंद की। भारत माता की जय तथा हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए नवीन मंडी अमहट भर में भ्रमण किया। सब्जी, फल मंडी अध्यक्ष मोहम्मद शमीम (लइया) के नेतृत्व में व्यापारी इकट्ठा हुए। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री रवीन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि तुरकीए से सेब तथा खजूर आता था, जो बिकता था लेकिन इस समय बंद कर दिया गया है।
हम लोग अपने देश का ही सेब बेच रहे हैं। हम लोग अपने देश का सामान बेचकर देश को मजबूत करने का काम करेंगे और जो देश के साथ गद्दारी करेगा देश का साथ नहीं देगा ऐसे देश को हम आर्थिक रूप से मजबूत नहीं होने देंगे। उसे आर्थिक रूप से कमजोर करने का काम करेंगे। गुलाम रसूल सीआईडी गुलाम रसूल, टीपू खान अजीज अहमद, मोनू, मोहम्मद नसीम, विजय मौर्य, मो हाशिम, मो तारिक, आरिफ बागवान, सरताज, नियाज़, मोनू सोनकर, मेराज, नदीम अनिल सोनकर, संजू श्रीवास्तव, असलम, अमर सोनकर सहित सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।