Juloos-e-Safar Medina Commemorating Imam Hussain s Historic Journey from Medina to Karbala सुलतानपुर: करबला का सफर याद करने को जुलूस निकलेगा, Sultanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsJuloos-e-Safar Medina Commemorating Imam Hussain s Historic Journey from Medina to Karbala

सुलतानपुर: करबला का सफर याद करने को जुलूस निकलेगा

Sultanpur News - 29 को अमहट से शुरू होकर दरगाह हजरत अब्बास पर समापन 29 को अमहट से शुरू होकर दरगाह हजरत अब्बास पर समापन29 को अमहट से शुरू होकर दरगाह हजरत अब्बास पर समाप

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरMon, 27 Jan 2025 04:22 PM
share Share
Follow Us on
सुलतानपुर: करबला का सफर याद करने को जुलूस निकलेगा

29 को अमहट से शुरू होकर दरगाह हजरत अब्बास पर समापन सुलतानपुर। गोराबारिक अमहट में इस्लामिक कैलेंडर की महत्वपूर्ण तारीख को याद करते हुए 29 जनवरी को जुलूस-ए सफर मदीना का आयोजन किया जाएगा। यह जुलूस हजरत इमाम हुसैन और उनके परिवार द्वारा मदीना से करबला तक किए गए ऐतिहासिक सफर की याद में निकाला जाता है।

कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजे जामा मस्जिद अमहट में मौलाना काजिम मेंहदी ओरूज जौनपुरी द्वारा मजलिस के साथ होगी। जुलूस काफिले की शक्ल में होगा, जिसमें ऊंट, घोड़े, अलम और जुलजनाह शामिल रहेंगे। यह जामा मस्जिद अमहट से प्रारंभ होकर, अमहट चौराहे और सुलतानपुर रोड से होते हुए, गभड़िया चौकी के सामने मोहम्मद हादी के इमाम बाड़े से गुजरते हुए दरगाह हजरत अब्बास अलैहिस्सलाम गभड़िया पर समाप्त होगा। इस मौके पर मौलाना मो. जाफर खान, मौलाना मुशीर अब्बास खान, मौलाना नकी रजा जैदी, मौलाना कलबे हसनैन खान, मौलाना सैयद हबीब हैदर और गजनफर अब्बास तूसी तकरीर करेंगे। इस धार्मिक आयोजन में सुलतानपुर जनपद के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों से भी श्रद्धालु शामिल होंगे।

हुसैनी शिया वेलफेयर एसोसिएशन सुलतानपुर के अध्यक्ष हैदर अब्बास खान के अनुसार, यह जुलूस उस ऐतिहासिक घटना की याद में निकाला जाता है, जब हजरत इमाम हुसैन ने इस्लाम और इंसानियत की रक्षा के लिए 28 रजब सन 60 हिजरी को अपने परिवार के साथ मदीना से करबला की यात्रा की थी। 10 मोहर्रम सन 61 हिजरी को अपने 72 साथियों के साथ शहादत देकर उन्होंने इंसानियत की रक्षा की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।