35 लीटर कच्ची शराब बरामद, 250 किलो लहन नष्ट
Sultanpur News - बल्दीराय के हलियापुर थाना क्षेत्र में आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। 35 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई और 250 किलोग्राम लहन को नष्ट किया गया। दो अभियोग दर्ज किए गए हैं। टीम ने...

बल्दीराय। हलियापुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। जिला आबकारी अधिकारी राजेश कुमार तिवारी के निर्देशन में आबकारी निरीक्षक नेहा श्रीवास्तव की टीम ने थाना हलियापुर क्षेत्र में छापेमारी कर 35 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया। मौके पर ही 250 किलोग्राम लहन को नष्ट कराया। मामले में आबकारी अधिनियम की धारा 60 (1) के तहत दो अभियोग दर्ज किए गए। इसी के साथ टीम ने क्षेत्र के ईंट भट्ठों और कबाड़ की दुकानों की भी जांच की। भट्ठा मालिकों को सख्त निर्देश दिए कि उनके यहां अवैध शराब न बने। टीम ने देशी शराब, विदेशी मदिरा और बीयर की दुकानों का भी निरीक्षण किया।
दुकानों में उपलब्ध स्टॉक का सत्यापन किया गया और बोतलों पर लगे क्यूआर कोड की जांच की गई। इस दौरान कोई अनियमितता नहीं मिली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।