पुरानी रंजिश में मारपीट, छह लोग घायल
Sultanpur News - कादीपुर, संवाददाता पुरानी रंजिश में मारपीट, छह लोग घायलपुरानी रंजिश में मारपीट, छह लोग घायलपुरानी रंजिश में मारपीट, छह लोग घायलपुरानी रंजिश में मारपीट

कादीपुर, संवाददाता पुरानी रंजिश को लेकर हुई मारपीट में दोनों पक्षों के छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है।
कोतवाली क्षेत्र का मैंनेपारा गांव की हसीना बेगम पत्नी तौफीक एवं खातून निशा पत्नी कयूम से रंजिश चली आ रही थी । आरोप है कि शुक्रवार की शाम हसीना बेगम के पुत्र अनवर अनवर नहर से अपने घर आ रहे थे, तभी विपक्षी एकजुट होकर लाठी डंडे एवं धारदार हथियार से उन्हें मारा पीटा। बीच बचाव करने पहुंचे मौसेरे भाई सोहेल एवं हसीना बेगम को भी मारा पीटा। जिससे तीनों को काफी चोट आई। उधर, दूसरे पक्ष की खातून निशा का आरोप है कि शुक्रवार की शाम 7:00 बजे विपक्षी गण लाठी डंडे व ईट से मारा पीटा तथा कट्टा लेकर के दौड़ा लिए । जिससे खातून निशा , उनकी देवरानी एवम सोहेल को चोट आई। हसीना बेगम की तहरीर पर पुलिस ने शनिवार को गांव के ही गुड्डू, सिराज,फैजान, तबस्सुम एवं शहनाज तथा खातून निशा की तहरीर पर गांव के ही अनवर अली, शमशेर , हैदर, वली जान एवं सोहेल के विरुद्ध नाम जद केस दर्ज कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।