This time the election will be Yogi vs contestant Akhilesh Yadav has decided the issue of 2027 इस बार चुनाव योगी बनाम प्रतियोगी होगा, अखिलेश यादव ने तय कर दिया 2027 का मुद्दा, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsThis time the election will be Yogi vs contestant Akhilesh Yadav has decided the issue of 2027

इस बार चुनाव योगी बनाम प्रतियोगी होगा, अखिलेश यादव ने तय कर दिया 2027 का मुद्दा

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को एक बार फिर योगी सरकार पर तीखा हमला बोला। अखिलेश ने कहा कि अगला चुनाव योगी बनाम प्रतियोगी होने जा रही है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 May 2025 03:28 PM
share Share
Follow Us on
इस बार चुनाव योगी बनाम प्रतियोगी होगा, अखिलेश यादव ने तय कर दिया 2027 का मुद्दा

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार लखनऊ स्थित सपा मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर रहे हैं और योगी सरकार पर एक के बाद एक बड़े हमले कर रहे हैं। गुरुवार को लगातार चौथे दिन उन्होंने मीडिया से बात की और 2027 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव का मुद्दा भी साफ कर दिया। अखिलेश यादव ने कहा कि इस बार का चुनाव योगी बनाम प्रतियोगी होने जा रहा है। जो पढ़े लिखे लोग हैं, जो रोजगार चाहते हैं, जो शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव चाहते हैं और गुणवत्ता के साथ शिक्षा चाहते हैं, वह सभी इस सरकार को हटाना चाहते हैं। अखिलेशन ने तीखा हमला करते हुए कहा कि जो सरकार युवाओं की सुनवाई नहीं कर रही है, उस पर धिक्कार है।

अखिलेश ने कहा कि हर चीज का निजीकरण हो रहा है। नौकरी कम होना, शिक्षा का निजीकरण और शिक्षा में सरकार का हस्तक्षेप पीडीए को नुकसान पहुंचा रहा है। अखिलेश ने कहा कि जो लोग कहते थे कि सस्ती पढ़ाई कराएंगे। लेकिन निजीकरण के बहाने पढ़ाई-लिखाई और नौकरी हमारे पीडीए परिवार से दूर करते जा रहे हैं। जब निजीकरण होगा तो पढ़ाई बहुत महंगी हो जाएगी। हमारे पीडीए के लोग पढ़ाई भी नहीं कर पाएंगे। पीडीए को इनसे दूर करने के लिए साजिश और षडयंत्र चल रहा है। अखिलेश ने कहा कि इस समय न नौकरी-रोजगार है और न ही इन्वेंसटमेंट है। इतना आर्गनाइज करप्शन हो रहा है, जो कभी नहीं हुआ। भाजपा अपने लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए सभी काम कर रही है। इस समय भ्रष्टाचार चरम पर है। इससे ही महंगाई बढ़ रही है।

ये भी पढ़ें:उन्हें हाता नहीं भाता, तिलक नहीं लुभाता, अखिलेश ने योगी को बताया ब्राह्मण विरोधी

अखिलेश ने कहा कि यह अयोग्य सरकार है। अखिलेश ने सवाल किया कि जब डिजिटल की बात हुई तो साइबर क्राइम इतना क्यों बढ़ गया। अखिलेश ने कहा कि देश की सबसे बड़ी बैंक ने अखबार में एड दिया गया था, जिसमें गधा जेल के अंदर है। आपत्ति के बाद से वह एड अभी तक नहीं आया। साइबर क्राइम में यूपी नंबर वन है। सबसे ज्यादा फ्राड यूपी में हो रहा है। आए दिन डॉक्टर, आईएएस अफसर, इंजीनियरों से पैसा लूटा जा रहा है। जो जानकार हैं, उनके साथ भी फ्राड हो रहा है।