Those who have a problem with Holi colours should leave the country Yogi s minister Sanjay Nishad s strange statement जिन्हें होली के रंगों से दिक्कत, उन्हें देश छोड़ देना चाहिए, अब योगी के मंत्री संजय निषाद के अजब बोल, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Those who have a problem with Holi colours should leave the country Yogi s minister Sanjay Nishad s strange statement

जिन्हें होली के रंगों से दिक्कत, उन्हें देश छोड़ देना चाहिए, अब योगी के मंत्री संजय निषाद के अजब बोल

यूपी की योगी सरकार में मंत्री और निषाद पार्टी के प्रमुख संजय निषाद ने गुरुवार को कहा कि जिन लोगों होली के रंगों से दिक्कत है उन्हें देश छोड़ देना चाहिए। निषाद का बयान ऐसे समय आया है जब होली और जुमा को लेकर सतर्कता बरती जा रही है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, गोरखपुर भाषाThu, 13 March 2025 07:34 PM
share Share
Follow Us on
जिन्हें होली के रंगों से दिक्कत, उन्हें देश छोड़ देना चाहिए, अब योगी के मंत्री संजय निषाद के अजब बोल

यूपी की योगी सरकार में मंत्री और निषाद पार्टी के प्रमुख संजय निषाद ने गुरुवार को कहा कि जिन लोगों होली के रंगों से दिक्कत है उन्हें देश छोड़ देना चाहिए। गोरखपुर में होली मिलन समारोह में निषाद ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए दावा किया कि कुछ नेता विभाजन पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। जुमे की नमाज के दौरान लोग एक-दूसरे से गले मिलते हैं और होली मनाते समय भी वे ऐसा ही करते हैं। दोनों ही पर्व मिल-जुलकर रहने के हैं, फिर भी कुछ नेता यह एकता नहीं चाहते।''

उन्होंने कहा, ''एक खास वर्ग के लोगों के दिमाग में जहर भरकर उन्हें गुमराह किया जा रहा है। वे भी इस देश के नागरिक हैं। अगर उन्हें रंगों से दिक्कत है तो उन्हें घर के अंदर नहीं रहना चाहिए...उन्हें देश छोड़ देना चाहिए।''

निषाद ने इस बात पर भी जोर दिया कि समाज का एक खास वर्ग रंगों का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल करता है, चाहे वह कपड़ों में हो, घर की सजावट में हो या फिर कारोबार में।

उन्होंने किसी वर्ग का नाम लिये बगैर कहा, ''वे कपड़ों को रंगते हैं, अपने घरों को रंगते हैं और चमकीले कपड़े पहनते हैं। अगर उन्हें वाकई रंगों से दिक्कत होती तो वे इन गतिविधियों में कैसे शामिल होते?''

मंत्री ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि वे धर्म को होली के उत्सव से जोड़कर लोगों को गुमराह करते हैं।

उन्होंने कहा, ''कुछ लोग दावा करते हैं कि रंग लगाने से उनकी आस्था को ठेस पहुंचती है, फिर भी वे बिना किसी हिचकिचाहट के रंगीन कपड़े पहनते हैं। रंगों के सबसे बड़े व्यापारी इसी समुदाय के हैं।''

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और अन्य विपक्षी नेताओं को होली की शुभकामनाएं देते हुए निषाद ने कहा कि एक आदर्श विपक्ष भी देश के लिए समृद्धि और खुशहाली चाहता है।

उन्होंने कहा, ''होली खुशी का त्योहार है। विपक्ष एक मार्गदर्शक की भूमिका निभाता है- यह कमियों को उजागर करता है और हम लोगों के हित में उन कमियों को दूर करते हैं। यह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का तरीका है।''

भारत की सांस्कृतिक विरासत पर प्रकाश डालते हुए निषाद ने कहा कि त्योहार खुशी और एकता फैलाने के लिए होते हैं।

उन्होंने भारत के धार्मिक और सांस्कृतिक के क्षेत्र में निषाद समुदाय के योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा कि भगवान राम को वनवास से लौटने में 14 साल लगे और 14 साल बाद हमने जंगलों को मंदिरों में बदल दिया।

निषाद ने कहा कि इस साल होली और जुमे की नमाज एक साथ होने के कारण उत्तर प्रदेश प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ा दी है और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए संवेदनशील इलाकों में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया है।