Elderly Man Dies After Violent Clash Over Food During Tilak Ceremony in Anwar Khera मारपीट में जख्मी वृद्ध की इलाज दौरान मौत, Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsElderly Man Dies After Violent Clash Over Food During Tilak Ceremony in Anwar Khera

मारपीट में जख्मी वृद्ध की इलाज दौरान मौत

Unnao News - चकलवंशी के अनवरखेड़ा गांव में तिलक समारोह के दौरान बच्चों के खाने पर बैठने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई। इस घटना में एक वृद्ध गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसकी इलाज के दौरान लखनऊ में मौत हो गई। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावSat, 3 May 2025 01:12 AM
share Share
Follow Us on
मारपीट में जख्मी वृद्ध की इलाज दौरान मौत

चकलवंशी। आसीवन थाना क्षेत्र के अनवरखेड़ा गांव में बुधवार रात तिलक कार्यक्रम दौरान बच्चों के खाने पर बैठने से दो पक्षों में मारपीट दौरान जख्मी वृद्ध की लखनऊ में इलाज दौरान गुरुवार देर रात मौत हो गई। मारपीट में एक महिला व किशोरी समेत दस लोग घायल हुए थे। दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर पुलिस गुरुवार मारपीट का क्रास केस दर्ज किया था। मौत के बाद वृद्ध के शव का लखनऊ में पोस्टमार्टम होने के बाद शुक्रवार शाम तक गांव पहुंचने की संभावना है। कुरसठ ग्रामीण मजरा अनवरखेड़ा गांव के रहने वाले चंद्रपाल के बेटे अजय कुमार का बुधवार को तिलक समारोह था।

तिलक चढ़ाने के बाद लोग खाना खा रहे थे। इसी बीच पड़ोसी राजेश के घर के बच्चे खाना खाने लगे। जिस पर चंद्रपाल के बेटों ने बच्चों को डांट दिया। बच्चे रोते हुए घर पहुंचे और इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच गाली गलौज के साथ ही लाठी चलने लगे। मारपीट की घटना में बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के झरतेरा गांव के रहने वाले बुजुर्ग नन्हक्के पुत्र नोखे घायल हो गए थे। घायल वृद्ध का परिजन लखनऊ के निजी अस्पताल में भर्ती कर इलाज करवा रहे थे। जहां गुरुवार की रात उसकी मौत हो गई। नन्हक्के के मौत की खबर मिलने पर पत्नी मुन्नी देवी व बेटा नीरज और बेटियां पिंकी, रागिनी, रानू व मानू समेत अन्य परिजन आहत है। थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि मौत की सूचना मिली है। इलाज के दौरान वृद्ध की लखनऊ अस्पताल में मौत हुई है। दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर गुरुवार को मारपीट का केस दर्ज कर किया गया था। परिजन से तहरीर लेकर मारपीट के केस को अन्य धाराओं में तरमीम किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।