Hanuman Flag Yatra in Varanasi Women Lead Celebrations on 11th Day मातृशक्ति ने थामी हनुमान ध्वजायात्रा की बागडोर , Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsHanuman Flag Yatra in Varanasi Women Lead Celebrations on 11th Day

मातृशक्ति ने थामी हनुमान ध्वजायात्रा की बागडोर

Varanasi News - वाराणसी में हनुमान ध्वजा प्रभातफेरी समिति द्वारा 15 दिवसीय हनुमान ध्वजा यात्रा के 11वें दिन मातृशक्ति ने बागडोर संभाली। यात्रा का नेतृत्व महिलाओं ने किया। प्रमुख अतिथियों में मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीWed, 9 April 2025 07:02 AM
share Share
Follow Us on
मातृशक्ति ने थामी हनुमान ध्वजायात्रा की बागडोर

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। हनुमान ध्वजा प्रभातफेरी समिति की तरफ से 15 दिवसीय हनुमान ध्वजा यात्रा के 11वें दिन मंगलवार को मातृशक्ति ने बागडोर संभाली। धर्मसंघ में क्षेत्रपालेश्वर महादेव मंदिर से पूजन अर्चन कर निकली यात्रा की अगुवाई महिलाओं ने की।

मुख्य अतिथि मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष प्रदीप तुलस्यान, प्रधानमंत्री मनोज जाजोदिया, उमाशंकर अग्रवाल के साथ मारवाड़ी महिला संगठन की अध्यक्ष कविता भालोटिया, मंत्री श्रद्धा अग्रवाल, मारवाड़ी युवा मंच गंगा शाखा की अध्यक्ष निशा अग्रवाल, मंत्री अनीता सिंघानिया, उषा तुलस्यान, कृष्णा चौधरी, तारा शर्मा आदि ने हनुमानजी की आरती उतारी। ध्वजा यात्रा विभिन्न मार्गों से होती संकटमोचन मंदिर पहुंची। कार्यक्रम संयोजन में कौशल शर्मा, महेश चौधरी, मनीष गिनोडिया, विश्वनाथ पोद्दार, सुरेश तुलस्यान, गोकुल शर्मा, कृष्ण कुमार काबरा, किशोर मूंदड़ा, अनिल झंवर, वेदमूर्ति शास्त्री आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।