दिल्ली की मुख्यमंत्री के खिलाफ सिंहद्वार पर प्रदर्शन
Varanasi News - समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता की आपत्तिजनक टिप्पणी पर समाजवादी संगठनों ने विरोध किया। बीएचयू के सिंहद्वार पर समाजवादी छात्रसभा के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया...

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता की आपत्तिजनक टिप्पणी पर समाजवादी संगठनों ने विरोध किया। सोमवार को समाजवादी छात्रसभा के कार्यकर्ताओं ने बीएचयू के सिंहद्वार पर प्रदर्शन और नारेबाजी की। दिल्ली की सीएम से बयान वापस लेने और माफी मांगने की मांग की गई। प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे छात्रसभा के राष्ट्रीय सचिव विवेक यादव ने कहा कि एक चैनल में बातचीत के दौरान दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। तख्तियां लेकर छात्रनेताओं ने विरोध और जमकर नारेबाजी की। कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री माफी नहीं मांगतीं तो छात्र बड़ा आंदोलन करेंगे। इस दौरान छात्रसभा के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष काशी विद्यापीठ विमलेश यादव, राजू यादव, आदर्श गौतम, धीरेंद्र चौधरी, बृज पाल, गोलू यादव आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।