Weather changed due to storm and rain in UP yellow alert issued in 45 districts UP Weather: यूपी में आंधी-बारिश से बदला मौसम, 45 जिलों में अलर्ट जारी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsWeather changed due to storm and rain in UP yellow alert issued in 45 districts

UP Weather: यूपी में आंधी-बारिश से बदला मौसम, 45 जिलों में अलर्ट जारी

पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में बनीं चक्रवाती परिस्थितियों की वजह से रविवार दोपहर बाद कई जिलों में आंधी आई। रायबरेली,मुरादाबाद समेत कुछ जिलों में बारिश और ओलावृष्टि भी हुई। अमौसी स्थित मौसम केन्द्र ने सोमवार को 45 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

Pawan Kumar Sharma प्रमुख संवाददाता, लखनऊSun, 4 May 2025 10:40 PM
share Share
Follow Us on
UP Weather: यूपी में आंधी-बारिश से बदला मौसम, 45 जिलों में अलर्ट जारी

यूपी में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में बनीं चक्रवाती परिस्थितियों की वजह से रविवार दोपहर बाद कई जिलों में आंधी आई। रायबरेली, मुरादाबाद समेत कुछ जिलों में बारिश और ओलावृष्टि भी हुई। बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से महाराजगंज और सिद्धार्थनगर में महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई।

अमौसी स्थित मौसम केन्द्र ने सोमवार को 45 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। 20 के करीब जिले ऐसे हैं जहां के लिए ऑरेंज अलर्ट है। इनमें पश्चिम के मुरादाबाद, रामपुर, हापुड़, अमरोहा, मेरठ, गाजियाबाद से लेकर आगरा, मैनपुरी, नोएडा, मथुरा, कासगंज आदि जिले शामिल हैं। साथ ही दक्षिण में ललितपुर, झांसी, महोबा से लेकर प्रयागराज, सोनभद्र और वाराणसी जिले हैं।

मौसम केन्द्र के अनुसार दक्षिणी पंजाब, उत्तरी राजस्थान और हरियाणा के ऊपर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। इसका ट्रफ पंजाब से हरियाणा होते हुए केरल तक जा रहा है। दूसरा ट्रफ पश्चिमी मध्य प्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा और कर्नाटक के आसमान में 1.5 किलोमीटर ऊपर बन गया है। इसको एक तरफ अरब सागर और दूसरी ओर बंगाल की खाड़ी से आ रही नम पुरवा की ताकत मिल रही है।

रायबरेली के महाराजगंज और शिवगढ़ क्षेत्र में आंधी-बारिश के साथ ओले भी गिरे। इससे आम की फसल को नुकसान पहुंचा है। कई जगह पर पेड़ भी गिरे हैं। इससे बिजली आपूर्ति भी बाधित हुई है। बाराबंकी की हैदरगढ़ तहसील क्षेत्र में तेज आंधी-पानी के साथ ओले गिरने से मेंथा, टमाटर व खीरा खरबूजा समेत आम की फसल को नुकसान पहुंचा है। बहराइच में तेज हवाएं चलीं और छिटपुट बौछारे पड़ी हैं।

ये भी पढ़ें:टीका और कलावा पहनकर स्कूल आई छात्रा को शिक्षिकाओं ने रोका, BSA ने लिया एक्शन
ये भी पढ़ें:हिंदूवादी संगठनों ने मस्जिद के सामने पढ़ा हनुमान चालीसा, पुलिस छावनी बना गांव
ये भी पढ़ें:मुसलमान वफादार और संघी हमेशा गद्दार रहे हैं, शिक्षिका का विवादास्पद पोस्ट

मुरादाबाद में मूसलाधार बारिश के साथ पड़े ओले

बैसाख के महीने में अचानक सावन-भादों जैसी मूसलाधार बारिश ने लोगों को हैरान कर दिया। रविवार शाम एकाएक मौसम का मिजाज बदला। तेज हवा और मूसलाधार बारिश के साथ ओले पड़े। तेज बारिश से शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया। बरेली, पीलीभीत में भी कई इलाकों में आंधी आई और बारिश हुई। कई क्षेत्रों में ओले भी पड़े हैं। प्रयागराज और प्रतापगढ़ में रविवार पूर्वाह्न कुछ देर के लिए बादल घिरे, कहीं कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हुई। रविवार को प्रयागराज का अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।