young man who had come to meet girlfriend was beaten up and forced to drink urine गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचे युवक को नंगा करके पीटा, पेशाब भी पिलाया, प्राइवेट पार्ट पर भी दिए जख्म, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsyoung man who had come to meet girlfriend was beaten up and forced to drink urine

गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचे युवक को नंगा करके पीटा, पेशाब भी पिलाया, प्राइवेट पार्ट पर भी दिए जख्म

हरदोई से एक गांव में प्रेमिका को मिलने पहुंचे आशिक के साथ हैवानियत की गई। गांव के प्रधान व प्रेमिका के घर वालों ने उसके नंगा कर पीटा। आरोप है कि उसे कई तरह की यातनाएं दी गई। यहां तक कि पेशाब तक पिलाई गई।

Pawan Kumar Sharma संवाददाता, हरदोईWed, 21 May 2025 06:46 PM
share Share
Follow Us on
गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचे युवक को नंगा करके पीटा, पेशाब भी पिलाया, प्राइवेट पार्ट पर भी दिए जख्म

यूपी के हरदोई से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां लोनार थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेमिका को मिलने आए सीतापुर जिले के प्रेमी की गांव के प्रधान व प्रेमिका के घर वालों ने पिटाई कर दी। युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसका आरोप है कि उसे कई तरह की यातनाएं दी गई। पेशाब तक पिलाई गई।

सीतापुर जनपद के महोली थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवक को मंगलवार की रात को गंभीर हालत में उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पीड़ित युवक के मुताबिक सजातीय युवती से करीब छह महीने पहले फोन से उसकी जान पहचान हुई। फिर बातचीत होने लगी। दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे। युवक के अनुसार लड़की ने उससे तमाम सामानों की शॉपिंग कराई। अपने घरवालों को शादी के लिए रजामंद करने की बात कही। फिर उससे मिलने के लिए उसे अपने गांव बुलाया।

मंगलवार की शाम वह आया तो घरवालों ने उसे पकड़ लिया। घर के अंदर ले जाकर निर्वस्त्र करने के बाद बांधकर उसकी डंडों से जमकर पिटाई की। गर्म पानी उसके शरीर पर डालकर उसे यातनाएं दी गईं। गुप्तांग में भी चोट पहुंचाई गई। इस दौरान उसे पेशाब भी पिलाई गई। ग्राम प्रधान व युवती के घर वालों ने उससे जबरिया कहलवाया कि वह युवती को लेकर जा रहा था। उसे पकड़कर वीडियो भी बनाया गया।

ये भी पढ़ें:20 सेकंड में 14 चप्पल… बाइक पर युवती ने युवक को पीटा, चुपचाप सहता रहा लड़का
ये भी पढ़ें:शादी में डांस के दौरान बवाल, कार चढ़ाकर युवक को कुचला, तीन घायल

युवक ने बताया कि मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने उसे बचाया और उपचार के लिए सीएचसी बावन में भर्ती कराया जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। हरपालपुर क्षेत्राधिकारी शिल्पा कुमारी ने बताया की एक युवक को एक युवती द्वारा बुलाया गया था। दोनों में दोस्ती है। किसी बात को लेकर युवक की पिटाई की गई है। बेहतर इलाज की वजह से लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है अभी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |