Ancient Goljyu Temple Mela in Lod Cultural Celebrations and Processions वाद्ययंत्रों की थाप पर लगे गोल्ज्यू देवता के जयकारे, Almora Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsAncient Goljyu Temple Mela in Lod Cultural Celebrations and Processions

वाद्ययंत्रों की थाप पर लगे गोल्ज्यू देवता के जयकारे

लोद के प्राचीन गोल्ज्यू मंदिर में मेला आयोजित हुआ। शोभायात्रा, वाद्य यंत्रों की धुन पर गोलू देवता की जयकार, और सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। महिलाओं ने झोड़ा और चांचरी गाए, जबकि बच्चों ने रंगारंग...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाWed, 16 April 2025 04:40 PM
share Share
Follow Us on
वाद्ययंत्रों की थाप पर लगे गोल्ज्यू देवता के जयकारे

लोद के प्राचीन गोल्ज्यू मंदिर में बिखोती मेला लगा। इसमें लोगों की ओर से शोभायात्रा निकाली गई। वाद्य यंत्रों की थाप पर गोलू देवता की जय जयकार की। लोद घाटी सांस्कृतिक मंच की ओर से गोल्ज्यू देवता की विधिवत पूजन के साथ मेले का शुभारंभ हुआ। काफी संख्या में महिलाओं और क्षेत्र के लोगों की ओर से शोभा यात्रा निकाली गई। परंपरागत लोक वाद्ययंत्रों की थाप पर गोल्ज्यू देवता की जयकार का उद्घोष किया। वहीं, मंदिर परिसर में महिलाओं ने झोड़ा और चांचरी का गायन भी किया। बुधवार को स्कूली बच्चों की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। आयोजक कमेटी ने विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले लोगों को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित भी किया। वहीं, देर रात तक झोड़ा चांचरी व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। गायकों की ओर से विभिन्न गीतों की प्रस्तुति दी गई। काफी संख्या में लोग रंगारंग कार्यक्रमों का आनंद लेने के लिए पहुंचे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।